भोजपुरी के पॉपुलर स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव की नई फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट 18 सेकंड है। ट्रेलर में फाइट सीन और एक्शन को दिखाया गया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव और मुनमुन घोष लीड रोल में हैं। वहीं, भोजपुरी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर अवधेश मिश्रा इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के भाई बने हैं। फिल्म की कहानी पारिवारिक रिश्तों में आई दरारों और बदले की कहानी है।
फिल्म में म्यूजिक शानदार है। फिल्म ऐसे है कि सुनते ही आपकी जुबां पर चढ़ जाएंगे। इस फिल्म के जरिए मुनमुन घोष डेब्यू कर रही हैं। वह बंगाल की रहने वाली हैं। डायलॉग भी दमदार है। इतना ही नहीं फिल्म में बेरोजगारी और नौकरी के लिए घूस लेने जैसे भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी उठाती है। इसके साथ-साथ फिल्म में रोमांस दिखाया गया है। मुनमुन घोष काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं। खेसारी लाल यादव के साथ उनकी अच्छी केमेस्ट्री दिखाई दे रही है।
अवधेश मिश्रा बने खेसारी लाल यादव के भाई
फिल्म में कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है। फिल्म में घर-परिवार में होने वाले बंटवारे को रोकने और परिवार के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहने वाले किरदार में अवधेश मिश्रा बहुत ही सज्जन पुरुष जैसे दिख रहे हैं। वह अपने भाई (खेसारी लाल यादव) को बचाने के लिए सारे आरोप पर अपने पर लेते दिखाई देते हैं। फिल्म के डायरेक्टर राजू हैं जबकि प्रोड्यूसर मनोज कुमार चौधरी हैं।
यहां देखिए फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला का ट्रेलर…