भोजपुरी एक्ट्रेस मोनोलिसा ने खरीदी इतनी महंगी लग्जरी कार, देख खुशी से झूम उठे परिजन, देखिए ये वीडियो

भोजपुरी एक्ट्रे्स और सीरियल नजर फेम मोनालिसा (Monalisa) और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत ने नई ऑडी कार खरीदी है। जिसे लेकर कपल काफी एक्साइटेड है। एक्ट्रेस और उनके पति नई कार का स्वागत बेहद ही खास अंदाज में किया है।

मोनालिसा अपनी नई कार के साथ। (फोटोः इंस्टाग्राम)

भोजपुरी एक्ट्रे्स और सीरियल नजर फेम मोनालिसा (Monalisa)  और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत ने नई ऑडी कार खरीदी है। जिसे लेकर कपल काफी एक्साइटेड है। एक्ट्रेस और उनके पति नई कार का स्वागत बेहद ही खास अंदाज में किया है। अपनी कार के साथ एक वीडियो और कई तस्वीरें मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस तस्वीरों में मोनालिसा और उनका परिवार बहुत ही खुश दिखाई दे रहा है।

मोनालिसा (Monalisa Hot Video) ने अपनी इस दौरान लाल रंग का टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स पहना हुआ। बोल्ड लिप शेड और हल्के मेकअप में बहुत सुंदर दिख रही थी। उनके खुले और सीधे बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। घर में नई  लग्जरी कार आने से मोनालिसा अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पाई। जैसा कि हम सभी जानते है कि मोनालिसा अपनी रूटीन लाइफ से अपने फैंस और फॉलोवर्स से शेयर करती रहती हैं।

यहां देखिए मोनालिसा का इंस्टाग्राम पोस्ट-

ठीक उसी तरह, मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) ने इस नई लक्जरी कार के साथ कई तस्वीरें खिंचवाई। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा,’मैं अपनी खुशी को आपसे शेयर करने से रोक नहीं पा रही हूं। आप सबके साथ ये और तस्वीरें शेयर कर रही हूं। मेरे दोस्तों मेरी पिछली वीडियो पर मुझे शुभकामनाएं देने के लिए थैंक्यू। अपनी खुशी में आप सभी लोगों को देख कर बहुत खुश हूं।’

यहां देखिए मोनालिसा का कार का वेलकम करते हुए वीडियो-

इससे पहले उन्होंने नई कार का स्वागत करते हुए एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो में वह कार को अनरैप करती हैं और पीछे क्रेकर्स फूटते हैं। मोनालिसा (Monlisa Husband Name) और उनके पति काफी खुश होते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा, ‘वह स्टाइल के साथ यहां पहुंची है, सपने सच हो गया।’

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बनी करीना कपूर की बड़ी फैन

यहां देखिए मोनालिसा की शोषण की कहानी…

 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।