Monalisa Video: पटोला बन फैंस को ऐसे दीवाना बना रही हैं मोनालिसा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये डांसिंग वीडियो

मोनलिसा (Monalisa Hot Video) ने  एक दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में गुरु रंधावा के सॉन्ग कुड़ी निकली पटोला बनकर (Patola Song) पर डांस कर रही हैं। इसमें वह अपने शानदार मूव दिखा रही हैं और अपनी दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीत रही हैं

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा। (फोटोः इंस्टाग्राम)

भोजपुरी एक्ट्रेस और सीरियल नजर फेम मोनालिसा (Monalisa Social Media) सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने सिंपल और बोल्ड लुक की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। मोनालिसा तस्वीरों के साथ-साथ फनी और इंटरेस्टिंग वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने जब वी मेट में वाली करीना कपूर के एक सीन को रिक्रिएट किया था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। इससे पहले उन्होंने कलंक के बाकी सब फर्स्ट क्लास सॉन्ग पर एक वीगो वीडियो बनाया था, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया था। आपको बता दें कि मोनालिसा ने वीडियो एप विगो पर काफी एक्टिव रहती हैं।

मोनलिसा (Monalisa Hot Video) ने  एक दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में गुरु रंधावा के सॉन्ग कुड़ी निकली पटोला बनकर (Patola Song) पर डांस कर रही हैं। इसमें वह अपने शानदार मूव दिखा रही हैं और अपनी दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीत रही हैं। इस वीडियो में वह अपने सीरियल नजर वाले लुक में नजर में आ रही हैं। उन्होंने पिंक कलर का स्लीव लेस सूट और सलवार पहन रखी है।

यहां देखिए मोनालिसा ये शानदार डांसिंग वीडियो-

साल 2017 में की शादी

आपको बता दें कि मोनालिसा ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और उनकी पवन सिंह के साथ हिट जोड़ी बनी। इन दोनों ने जितनी भी भोजपुरी फिल्में साथ की वो सभी सुपरहिट हुईं। मोनालिसा (Monalisa Marriage) ने बिग बॉस के में हिस्सा लेने के एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से जनवरी 2017 में शादी की। इनके एक  बेटा भी है। मोनालिसा इन दिनों टीवी पर आने वाले पॉपुलर सीरियल नजर में डायन का किरदार निभा रही हैं।

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बनी करीना कपूर की बड़ी फैन

यहां देखिए मोनालिसा की शोषण की कहानी…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।