Na Rahabu Kunwar Nando Song: खेसारी लाल यादव ने बताए सावन में सोमवार का व्रत रखने के फायदे, देखिए बोल बम सॉन्ग

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नए बोल बम सॉन्ग का नाम ना रहबू कुंवार ननदो (Na Rahabu Kunwar Nando) है। इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव ने अपने यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड से 12 अगस्त को लॉन्च किया। इसे अब तक लगभग 6 लाख यानी 599,167 व्यूज मिल चुके हैं।

एक बोल बम सॉन्ग में खेसारी लाल यादव। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

सावन का महीना अगले दो दिन में खत्म होने वाला है, ऐसे में नए भोजपुरी बोल बम सॉन्ग का लॉन्च होना अब भी जारी है। भोजपुरी सिंगर ने अपने बोल बम सॉन्ग के जरिए भोजपुरिया जवार को भोले बाबा की भक्ति में सराबोर कर दिया है। लेकिन इस सावन (Sawan 2019) में खेसारी लाल यादव टॉप पर रहें। हालांकि पवन सिंह, प्रदीप पांडे चिंटू, अक्षरा सिंह, परवेश लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका सहित कई सिंगर के बोल बम सॉन्ग की धूम मची रही, लेकिन उनके कई बोल बम सॉन्ग यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में भी शामिल रहे। हाल ही में उनका नया बोल बम सॉन्ग रिलीज हुआ है।

खेसारी लाल यादव का नए बोल बम सॉन्ग का नाम ना रहबू कुंवार ननदो (Na Rahabu Kunwar Nando) है। इसे खेसारी लाल यादव ने ही गाया है। इस बोल बम सॉन्ग को भोजपुरी के फेमस गीतकार पवन पांडे ने लिखा है, जबकि आशिष वर्मा ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है। इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव ने अपने यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड से 12 अगस्त को लॉन्च किया। इसे अब तक लगभग 6 लाख यानी 599,167 व्यूज मिल चुके हैं।

यहां देखिए खेसारी लाल यादव का ना रहबू कुंवार ननदो बोल बम सॉन्ग-

ये होता सोमवार का व्रत रखने का फायदा

इस बोल बम सॉन्ग  (Bol Bam Song) के जरिए खेसारी लाल यादव सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखने का फायदा बता रहे हैं। सॉन्ग में एक महिला कहती है कि उनके पापा को परेशानी हो रही हैं, क्योंकि उसकी ननद के लिए कोई वर नहीं मिल रहा है। महिला अपनी ननद को सावन के सोमवार का व्रत रखने के लिए बोल रही हैं, जिससे वह कुंवारी नहीं रहेगी और जल्दी शादी होगी। महिला कहती है कि उसने भी भगवान शिव (Lord Shiva Worship) की पूजा की है, जिसकी वजह से उसे अच्छा पति मिला है। भगवान शिव की महिमा बहुत ही महान है।

बिहार में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे खेसारी लाल यादव

यहां देखिए, खेसारी लाल यादव ने अरविंद अकेल कल्लू, रिते पांडे और प्रदीप पांडे की फिल्मों के बारे में क्या कहा…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।