फिल्म नागधारी का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, नाग की किरदार में दिखेंगे ये भोजपुरी एक्टर

भोजपुरी के पॉपुलर एक्टर अमरीश सिंह और कुणाल तिवारी स्टार फिल्म 'नागधारी' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म का फर्स्टलुक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

भोजपुरी फिल्म नागधारी का पोस्टर। (फोटोः पीआर)

भोजपुरी के पॉपुलर एक्टर अमरीश सिंह और कुणाल तिवारी स्टार फिल्म ‘नागधारी’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म का फर्स्टलुक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित आई फोकस स्टूडियो में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया। इस दौरान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी हस्तियां मौजूद रही। फिल्म का फर्स्ट लुक देख कर लगता है कि यह इच्छाधारी नागों की कहानी है।

फिल्म ‘नागधारी’ का पोस्टर काफी आकर्षक लग रहा है। भोजपुरी में अतक नगीना, इच्छाधारी नाग जैसी फिल्मों भोजपुरिया जवार पर अच्छा प्रभाव डाला है। जिसे देखते हुए नागधारी को बनाया गया है। फिल्म ‘नागधारी’ का लुक काफी भव्य और आकर्षक है, जिसमें नागदेवता फन फैलाये नज़र आ रहे हैं। यह अमरीश सिंह और कुणाल तिवारी की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें वे नाग की भूमिका में होंगे। लेकिन इसको लेकर अमरीश सिंह और कुणाल तिवारी काफी उत्साहित भी हैं।

नागधारी बाकी नागों पर आधारित फिल्मों से अलग

एक्टर कुणाल तिवारी ने इस मौके पर कहा कि नागों पर इंडियन सिनेमा ने कई फिल्में दी हैं। ऐसे में फिल्म ‘नागधारी’ में हम पर कुछ अलग और नया करने के मोरल प्रेशर तो रहता ही है, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर हमें हर चैलेंज को स्वीकारना पड़ता है। फिल्म की कहानी बेस्ट है। कथानक ऑडियंस फ्रेंडली है। संवाद और संगीत का ताल मेल बेजोड़ होगा।

प्रवीण कुमार ने किया है डायरेक्ट

वहीं, अमरीश सिंह ने कहा कि फिल्म में ग्राफ़िकल एक्सपोजर भी फिल्म की भव्यता को और आगे बढ़ाती है, इसलिए जब  उनके पास इस फिल्म का ऑफर आया, तब कहानी और प्लॉट समझने के बाद उन्होंने इसे हां कह दिया था। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आएगी। आपको बता दें कि फिल्म ‘नागधारी’ के प्रोड्यूसर अशोक कुमार शुक्ला और रत्नेश यादव हैं जबकि डायरेक्ट प्रवीण कुमार गुडूरी हैं। फिल्म में गीत और संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है। फिल्म की कहानी ओम यादव ने लिखी है।

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।