रितेश पांडे की फिल्म नाचे नागिन गली गली ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, इतने कम समय में मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

भोजपुरी इंडस्ट्री में इच्छाधारी नागिन, नागदेव, नागिना जैसी कई फिल्में बन चुकी हैं। इन फिल्मों को भी भोजपुरिया जवार ने काफी पसंद किया। लेकिन इन दिनों इच्छाधारी सांपों पर बनी भोजपुरी फिल्म नाचे नागिन गली गली(Nache Nagin Nagin Gali Gali) को यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है।

रितेश पांजे और निशा दुबे भोजपुरी फिल्म नाचे नागिन गली गली के एक सीन में। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

आपने बॉलीवुड में सांपों और इच्छाधारी सांपों पर नागिन, निगाहें, सपेरा, नाचे नागिन गली और जानी दुश्मन (Bollywood Movie on Snakes) जैसी कई फिल्में देखी होंगी। ये सभी सुपरहिट फिल्में साबित हुई थी। ऑडियंस ने इन फिल्मों को काफी पसंद किया था। कुछ ऐसा ही भोजपुरी इंडस्ट्री में ही हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में इच्छाधारी नागिन, नागदेव, नागिना जैसी कई फिल्में बन चुकी हैं। इन फिल्मों को भी भोजपुरिया जवार ने काफी पसंद किया और इसे हिट बनाया। लेकिन इन दिनों इच्छाधारी सांपों पर बनी भोजपुरी फिल्म नाचे नागिन गली गली को यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है।

भोजपुरी फिल्म नाचे नागिन गली गली (Nache Nache Nagin Gali Gali Bhojpuri Film) में एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) , प्रियंका पंडित और निशा दुबे हैं लीड रोल में है। इस फिल्म की कहानी इच्छाधारी नागों पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कुछ पाकिस्तानी लोग भारत में पाए जाने वाले इच्छाधारी नाग की तलाश करने के लिए आते हैं। वह इन इच्छाधारी सांपों को पकड़ कर उनका जहर निकालेंगे और उससे भारत को तबाह करेंगे। फिल्म में झारखंड के ऐसी छवि दिखाई गई है, जहां, जीव और जानवरों की पूजा की जाती है।

पूरी कहानी जानने के लिए यहां देखिए ये फिल्म-

इतने कम वक्त में मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

नाचे नागिन गली को वेव म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर 24 अगस्त को पब्लिश किया। इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा यानी 14,433,603 बार देखा जा चुका है। इतने कम वक्त में इतनी ज्यादा बार देखे जाने से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग इसे कितना पसंद कर रहें हैं। इसकी कहानी के साथ-साथ इसके सॉन्ग और म्यूजिक भी शानदार है।

राजा राजकुमार के बाद अक्षरा सिंह-रितेश पांडे ने शुरू की फिल्म डोली की शूटिंग

यहां देखिए, रितेश पांडे की फेवरेट हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेस…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।