Naina Karata Nihora Song: आम्रपाली दुबे से रूठे दिनेश लाल यादव, कुछ इस तरह निरहुआ को मनाती दिखी यूट्यूब क्वीन

यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का इन दिनों एक सॉन्ग काफी सुना जा रहा है। इस सॉन्ग का नाम नैना कराता निहोरा (Naina Karata Nihora)है। यह एक रोमेंटिक सॉन्ग है। इस सॉन्ग को भोजपुरी फिल्मों की बैकग्राउंड सिंगर कल्पना पतोवारी ने गाया है।

एक भोजपुरी सॉन्ग में आम्रपाली दुबे और निरहुआ। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी इंडस्ट्री की नंबर वन जोड़ी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और सुपरस्टार दिनेश लाल यादव की है। इनके फिल्में, सॉन्ग और एल्बम बहुत तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर होते हैं और काफी सुने जाते हैं। इन दिनों इनका एक सॉन्ग काफी सुना जा रहा है। इस सॉन्ग का नाम नैना कराता निहोरा (Naina Karata Nihora)है। यह एक रोमेंटिक सॉन्ग है। इस सॉन्ग को भोजपुरी फिल्मों की बैकग्राउंड सिंगर कल्पना पतोवारी (Kalpna Patowary Song) ने गाया है। सॉन्ग के बोल काफी प्यारे हैं।

नैना कराता निहोरा सॉन्ग के बोल श्याम देहाती ने लिखा है जबकि इसा म्यूजिक कंपोज ओम झा ने कंपोज किया है। इस सॉन्ग में निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Nirahua Amrapali Relationship) की रोमेंटिक केमेस्ट्री दिख रही है। हालांकि सॉन्ग में दिनेश लाल यादव किसी बात से नाराज दिख रहे हैं, जबकि यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे उन्हें मना रही है। इस सॉन्ग में आम्रपाली दुबे अपनी दिलकश अदाएं और शानदार डांसिंग मूव्स दिखा रही है, जिससे कि निरहुआ मान जाए और अपना रूठना बंद कर दे।

इस फिल्म का ये रोमेंटिक गाना

नैना कराता निहोरा सॉन्ग को यूट्यूब पर 44 लाख से ज्यादा 4,415,910 व्यूज मिल चुके हैं। ये सॉन्ग भोजपुरी फिल्म निरहुआ चचल ससुराल 2 (Nirahua Chalal Sasural 2) का है। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह ,अनूप अरोरा, मनोज टाइगर सहित कई लोग लीड रोल में है। फिल्म को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है जबकि नासिर जमाल ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसे भोजपुरिया जवार ने काफी पसंद किया।

दरवाजा बंद कर ऐसे रोमांस करते दिखे आम्रपाली दुबे-निरहुआ, वीडियो हुआ वायरल

यहां देखिए दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का नैना कराता निहोरा सॉन्ग…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।