Nayak Movie: इस भोजपुरी फिल्म की रिलीज डेट हुई फाइनल, साउथ की एक्ट्रेस पावनी संग एक्शन दिखाएंगे प्रदीप पांडे

भोजपुरी के सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू और पावनी स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म नायक (Nayak Bhojpuri Movie)  की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। मार्च में बनकर तैयार हुई ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी।

फिल्म नायक के एक सीन में प्रदीप पांडे चिंटू।

भोजपुरी के सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू और पावनी स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म नायक (Nayak Bhojpuri Movie)  की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। मार्च में बनकर तैयार हुई ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी। इस बारे में खुद फिल्‍म के लीड स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा कि फिल्‍म 6 सितंबर को बिहार, झारखंड, मुंबई और गुजरात में एक साथ रिलीज होगी। इसके दो हफ्ते बाद यह फिल्‍म उत्तर प्रदेश और अन्‍य जगहों पर भी रिलीज होगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। यह है एक पारिवारिक फिल्म है। उन्होंने कहा कि नायक की कहानी नई और इंटरेंस्टिंग है। ऐसी फिल्में भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत ही कम बनती है।

प्रदीप पांडे चिंटू(Pradeep Pandey Chintu)ने कहा कि इन दिनों लोगों में साउथ की फिल्‍मों का बहुत क्रेज है। इस फिल्‍म को भी पूरी साउथ की टीम ने बनाया है। फिल्‍म बाहुबली में विलेन कालिके का किरदार निभाने वाले प्रभाकर ने इस फिल्‍म में विलेन का किरदार निभाया है। तेलुगू की पॉपुलर एक्ट्रेस पावनी प्रदीप पांडे चिंटू के अपोजिट लीड रोल में हैं। फिल्म को रमना मोगली ने डायरेक्ट किया है। भोजपुरी के इस स्टार ने कहा कि यह फिल्‍म न सिर्फ मेरे लिए बल्कि भोजपुरी सिनेमा के लिए भी बेहतरीन फिल्‍म साबित होने वाली है।

फिल्म में दमदार डायलॉग

फिल्म का ट्रेलर 12 अप्रैल को ही रिलीज हो चुका है। इसे लोगों ने काफी सराहा भी है। (Nayak Trailer) ट्रेलर की शुरुआत में प्रदीप पांडे के एक दमदार डायलॉग और फाइट सीन से शुरू होता है। फिल्म के एक्शन सीन में साउथ इंडियन फिल्मों का तड़का लगा हुआ है। इन्हीं एक्शन सीन में प्रदीप पांडे का डायलॉग जबरदस्त लग रहा है। वे कहते हैं,’पत्नी मकान तक, बेटा श्मशान तक और कर्तव्य भगवान तक जाला, न कफन में जेब होला और न चिता में अलमारी।’ ये दमदार डायलॉग सुनकर आपका मन फिल्म के डायलॉग और कहानी जानने का मन करने लगेगा।

यहां देखिए भोजपुरी फिल्म नायक का ट्रेलर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।