निरहुआ-आम्रपाली बने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जुबली स्टार, ये दो फिल्में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखी

गूगल पर छाई दोनों फिल्मों में से एक है 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' जिसे 113 मिलियन यानी ग्यारह करोड़ से भी अधिक लोगों ने देखा है और दूसरी है 'निरहुआ रिक्शावाला 2' जिसे यू ट्यूब पर दस करोड़ से भी अधिक लोगों ने देखा है।

निरहुआ-आम्रपाली बने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जुबली स्टार

भोजपुरी जगत के जुबली स्टार कहे जाने वाले निरहुआ दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी जिस फिल्म में भी साथ आती है उसका सुपरहिट होना तय हो जाता है। इस जोड़ी की फिल्म थियेटर में क्या लगी, हॉउसफुल होना कन्फर्म है। खास बात तो ये है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ दिनेश लाल यादव की जोड़ी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कब्जा जमा रखा है। जी हां, साल 2018 में जब गूगल ने हिसाब किताब किया तो पता चला कि जिन 2 भोजपुरी फिल्मों को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है वो किसी और की नहीं बल्कि इन्ही दोनों कलाकारों की फिल्में हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री की दुनियां में ऐसा पहली बार हुआ है कि भोजपुरी फिल्मों को इतना पसंद किया गया है। गूगल पर छाई दोनों फिल्मों में से एक है ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ जिसे 113 मिलियन यानी ग्यारह करोड़ से भी अधिक लोगों ने देखा है और दूसरी है ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ जिसे यू ट्यूब पर दस करोड़ से भी अधिक लोगों ने देखा है।

इन दोनों ही फिल्मों के लिए निरहुआ दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने बेस्ट एक्टर व् एक्ट्रेस का अवार्ड भी जीता है। दिनेश लाल यादव और आम्रपली दुबे की कई फिल्में व्यू के मामले में काफ़ी पॉप्युलर है जिनमें आम्रपाली दुबे की पहली फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी’ को अभी तक 75 मिलियन लोगों ने देखा है। ‘राजा बाबु’ को 41 मिलियन लोगो ने, ‘सिपाही’ फिल्म को 38 मिलियन और ‘बॉर्डर’ फिल्म को 33 मिलियन लोगों ने देखा है । दिलचस्प बात तो ये है कि निरहुआ-आम्रपाली दुबे की जोड़ी वाली अधिकतर फ़िल्मों ने यू ट्यूब पर अपलोड होने के पहले सप्ताह में ही एक करोड़ का आंकड़ा व्यू के मामले में क्रॉस कर लिया है।

आपको बता दें कि निरहुआ दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की सुपरहिट जोड़ी की अगली फिल्म का नाम ‘निरहुआ चलल लंदन’ बनकर तैयार है जिसे इस महीने की 25 तारीख को रिलीज किया जाएगा।

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।