अब आकांक्षा अवस्थी दिखाएंगी दबंगई, फिल्म ‘हमार दबंग बहुरिया’ की शूटिंग हुई शुरू !

फ़िल्म डायरेक्टर विवेक कुमार (Vivek Kumar) ने नायिका प्रधान नारी सशक्तिकरण बल देने, समाज को आईना दिखाने और हर वर्ग के दर्शकों को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने के लिए भोजपुरी फिल्म 'हमार दबंग बहुरिया' की तैयारी कर चुके हैं। इस फिल्म में आकांक्षा अवस्थी (Akanksha Awasthi) और निसार खान (Nisar Khan) नजर आने वाले हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग ताबड़तोड़ हो रही। वही हाल ही में अक्षरा सिंह और राहुल सिंह की फिल्म ‘डार्लिंग’ की शूटिंग शुरू हुई। उसके बाद अब महिलाओं से जुड़ी शानदार फिल्म कंटेंट के साथ डायरेक्टर विवेक कुमार (Vivek Kumar) की फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई हैं। फ़िल्म डायरेक्टर विवेक कुमार (Vivek Kumar) ने नायिका प्रधान नारी सशक्तिकरण बल देने, समाज को आईना दिखाने और हर वर्ग के दर्शकों को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने के लिए भोजपुरी फिल्म ‘हमार दबंग बहुरिया’ की तैयारी कर चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में पूजा-पाठ करने के बाद शुरू कर दी गई। इस फिल्म के कंटेंट व डायरेक्टर की कमान महिला प्रधान सामाजिक मुद्दो पर आधारित संघर्ष, लिट्टी चोखा, आशिकी, जुग जुग जिया हो ललनवा, अफसर बिटिया सहित कई भोजपुरी फिल्मों के लेखक राकेश त्रिपाठी संभाल रखी हैं।

ये होंगे मुख्य किरदार :

 

बता दें, अक्स पाठशाला एंटरटेनमेंट के बैनर तले डायरेक्ट की जा रही महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म ‘हमार दबंग बहुरिया’ का मैसेज सीधे तौर पर समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करना हैं। इस फिल्म में आकांक्षा अवस्थी (Akanksha Awasthi) और निसार खान (Nisar Khan) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आकांक्षा अवस्थी (Akanksha Awasthi) और निसार खान (Nisar Khan) की कमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।


फिल्म की टीम :

 

फिल्म के टीम की बात करे तो फिल्म के निर्माता विवेक कुमार हैं। फिल्म लेखक व निर्देशक राकेश त्रिपाठी हैं। फिल्म के गांव को सजाया हैं संगीतकार मधुकर आनंद ने। डीओपी विजय मंडल, एसोसिएट डायरेक्टर कन्हैया विश्वकर्मा, लाइन प्रोड्यूसर नितिन कुमार, आर्ट डायरेक्टर राम ठाकुर, प्रोडक्शन हेड दिनेध गुप्ता (रिंकू) हैं। फिल्म में आकांक्षा अवस्थी (Akanksha Awasthi), निसार खान (Nisar Khan), संजय पांडेय, अनूप अरोरा, मोना राय, अनीता सहगल, बालेश्वर सिंह, संदीप यादव, संजीव मिश्रा, सत्या दूबे, सोनाली मिश्रा, कृष्णा यादव, अंजनी, आज़ाद अहमद, विश्वराज निषाद आदि अपने अपने किरदार में नजर आने वाले हैं।

 

विवेक ओबेरॉय ने की सीएम योगी से मुलाक़ात, यूपी में फिल्में बनाने की जताई इच्छा

 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.