निरहुआ-पवन सिंह को छोड़ पाखी हेगड़े कर रही हैं कमबैक, रोमांस के रस से भरी है ये फिल्म

निरहुआ और पवन सिंह के साथ भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचाने वाली पाखी हेगड़े भोजपुरी रोमांटिक फिल्म ‘साथ निभईहा सजनवा हमार’ के साथ वापसी कर रही हैं।

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और पवन सिंह के साथ भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचाने वाली पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं। भोजपुरी रोमांटिक फिल्म ‘साथ निभईहा सजनवा हमार’ (Sath Nibhaiha Sajanwa Hamaar) में एक बार फिर पाखी हेगड़े का जलवा देखने को मिलेगा। ‘साथ निभईहा सजनवा हमार’ की टीम का कहना है कि ये फिल्म पूरी तरह रोमांस से भरी है। इसमें पाखी हेगड़े का नया अवतार देखने को मिलेगा। इसमें पाखी भोजपुरी अभिनेता पंकज चौबे के साथ नजर आएंगी। वैसे पंकज के साथ इनकी जोड़ी कितनी हीट होती है, ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा। वैसे पाखी भोजपुरी स्‍क्रीन की सबसे डिमांडिंग अदाकार रह चुकी हैं।

जानकारी के मुताबिक, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री पाखी हेगड़े लंबे समय बाद वापसी करने वाली हैं। पाखी मां पीतांबर प्रोडक्‍शन द्वारा प्रोड्यूस्‍ड फिल्म ‘साथ निभईहा सजनवा हमार’ में निर्देशक, लेखक और अभिनेता पंकज चौबे के साथ रोमांस करतीं नजर आएंगी। इस फिल्‍म में पंकज चौबे के अपोजिट पाखी के साथ अभिनेत्री प्रियंका महाराज भी जलवा बिखेरती दिखेंगी। वहीं, भोजपुरी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह के अपोजिट तनुश्री की केमिस्‍ट्री देखने को मिलेगी। ये फिल्म एक नई प्रेम कहानी लेकर आ रही है।

पाखी पर सबकी नजर
यह फिल्‍म कई मायनों में खास है। इस फिल्‍म में पाखी हेगड़े पर सबकी नजर होगी, क्‍योंकि एक लंबे समय के बाद वे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्‍म में पंकज चौबे के साथ पाखी और प्रियंका की ट्राएंगल वाली केमेस्‍ट्री सबकी नींद उड़ा सकती है। पंकज को इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीद है। पंकज का कहना है कि यह मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म है, जो बेहद अलग और नये कॉन्सेप्‍ट पर आधारित है। आगे उन्होंने कहा है कि ‘साथ निभईहा सजनवा हमार’ एक पारिवारिक फिल्म है। फिल्‍म की शूटिंग अभी शुरू हो चुकी है। फिलहाल इस फिल्‍म की शूटिंग चुनार में चल रही है।

इतने कलाकारों का जलवा
फिल्‍म के गाने और संवाद मधुर हैं, जो दर्शकों को पसंद आएंगे। ‘साथ निभईहा सजनवा हमार’ में पंकज चौबे और पाखी हेगड़े के अलावा प्रियंका महाराज, आकाश सिंह, तनुश्री, कुणाल सिंह, सुशील सिंह, अजय अजनबी, मनोज टाइगर, मेहनाज, सोनिया, सुप्रिया पांडेय, स्‍वीटी सिंह और निधि जेनिफर भी हैं। फिल्‍म के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी संजय भूषण पटियाला को सौंपी गई है। म्‍यूजिक धनंजय मिश्रा, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी राजू एंथोनी, गीत आजाद सिंह, प्‍यारे लाल, कपिल मुनी पंकज का है। स्‍क्रीन प्‍ले और डायलॉग भी कपिल मुनी पंकज ने तैयार किया है। कॉस्‍ट्यूम कविता सुनीता का है। प्रोडक्‍शन मैनेजर मनोज उपाध्‍याय (गुड्डू बाबा) और राकेश दास (बमबम) हैं।

देखें वीडियो…

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.