भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर चंद्रेश सिंह मुकुल का नया सॉन्ग लॉन्च हुआ है। इस सॉन्ग का नाम है पलंगिया अब कहिया हिली ( Palangiya Ab Kahiya Hili) है। इसका म्यूजिक शानदार है। लेकिन यह एक सैड सॉन्ग है। इसे वेव म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल से आज ही लॉन्च किया है। इस सॉन्ग को महज कुछ ही घंटों में हजारों लोग देख चुके हैं। इस सॉन्ग के बोल को छोटू यादव ने लिखा है, जबकि इसका म्यूजिक गुलाम रवि ने कंपोज किया है। इस वीडियो को अटलजी ने डायरेक्ट किया है।
पलंगिया अब कहिया हिली सॉन्ग के बोल और म्यूजिक दोनों ही जबरदस्त है। इसका पिक्चराइजेशन भी काफी अच्छे तरीके से किया गया है। इस सॉन्ग के जरिए चंद्रेश सिंह मुकुल (Chandresh Singh Mukul Song) एक बिरहन का दर्द बता रहे हैं। दरअसल, इसमें सॉन्ग में दिखाया गया है कि महिला की नई-नई शादी हुई है। शादी के कुछ दिन बाद उसका पति दिल्ली कमाने चला गया है। महिला इस सॉन्ग के जरिए अपने शादी के बाद की अपने पति के साथ की पहली रात यानी सुहागरात को मिस कर रही है। वह कहती है कि दिल्ली में जाकर कौन सी कमाई कर लेगा और अब उसके साथ प्यार कौन करेगा।
पति के दूसरे शहर में कमाने से दुखी है महिला
इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) में महिला कहती है कि वह अब 16 श्रृंगार किसके लिए करेगी। वह उसके साथ नहीं है। अकेले दिन और रात गुजार रही है। बीच-बीच में उसके साथ बिताए हुए दिनों को याद करती हैं। वह कहती हैं कि उसका जी घबरा जाता है। मेरे मन को मत तड़पाओ तुम जल्दी से वापिस आ जाओ।
यहां देखिए पलंगिया अब कहिया हिली सॉन्ग…