पवन सिंह के साथ पहली बार काम कर रही हैं आम्रपाली दुबे, भोजपुरी फिल्म शेर सिंह की अब बैंकॉक में होगी शूटिंग

भोजपुरी फिल्म शेर सिंह की आखिरी शेड्यूल की शूटिंग (Sher Singh Shooting) मुंबई में पूरी हो चुकी है। अब फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग दो दिन तक बैंकॉक में होगी। फिल्म में सुपर स्टार पवन सिंह और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं।

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी फिल्म शेर सिंह की आखिरी शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है। अब फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग दो दिन तक बैंकॉक में होगी। फिल्म में सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं। दोनों दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह के साथ उनकी फिल्म सत्या में आइटम नंबर किया था। फिल्म का ये आइटम नंबर काफी हिट हुआ और इन दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया।

फिल्म शेर सिंह (Sher Singh Shooting) की शूटिंग इससे पहले मुंबई और राजस्थान के जोधपुर में हुई है। एस राय मोशन पिक्‍चर्स के बैनर तले बन रही फिल्‍म ‘शेर सिंह’को बनाने में शशांक राय लंबा वक्‍त ले रहे हैं, क्‍योंकि वे फिल्‍म के हर पहलुओं को बड़ी बारीकी से सिक्‍वेंस में संजो रहे हैं। आपको बता दें कि शादी के बाद पवन सिंह की बेहद कम ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर आईं है। लेकिन अब फिल्‍म ‘शेर सिंह’ के जरिए वे बड़ा धमाका करने को तैयार हैं।

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की पहली बार फुल लैंग्थ जोड़ी

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे  (Amrapali Dubey) की फुल लैंग्‍थ जोड़ी को लेकर भी बॉक्‍स ऑफिस पर चर्चाओं का बाजार गर्म है, क्‍योंकि इन दोनों का गाना ‘रात दिया बुता के’ ने जो रिकॉर्ड कायम किया था। उस आधार पर कहा जा रहा है कि फिल्‍म के लिए इन दोनों के केमेस्‍ट्री फिर से कोई नया रिकॉर्ड बनाएगी। फिलहाल, देखना यह होगा कि फिल्‍म के लिए जो कयास लगाये जा रहे हैं और जो फिल्‍म के निर्माताओं की उम्‍मीद है, दर्शकों के सामने यह फिल्‍म उस उम्‍मीद और कयासों की कसौटी पर कितनी खड़ी उतर पाती है।

फिल्म में नजर आएंगी संभावना सेठ

डायरेक्टर शशांक राय ही फिल्म के प्रोड्यूसर जबकि को-प्रोड्यूसर गायत्री केशरवानी हैं। फिल्‍म में संभावना सेठ भी नजर आने वाली हैं। फिल्‍म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। फिल्‍म में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के साथ अशोक समर्थ मुख्‍य भूमिका होंगे।

यहां देखिए आम्रपाली दुबे और पवन सिंह रात दिया बुता के सॉन्ग…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।