Godi me laika khilana padega: पवन सिंह के इस गाने ने मचाया इंटरनेट पर बवाल, लाखों में मिल चुके हैं व्यूज

भोजीवुड के जाने-माने सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म 'जय हिन्‍द' (jai hind) का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस हॉट गाने में पवन सिंह के साथ मधु शर्मा नजर आ रही है। इस गाने को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।

20 लाख से ज्यादा बार देखा गया पवन सिंह की फिल्म 'जय हिन्‍द' का ये गाना (फोटो-यूट्यूब)

भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार माने जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) पर यूं तो इस समय अक्षरा सिंह (Akshara Singh) नाम के काले बदल छाए हुए हैं, लेकिन इन सबके बावजूद इसका असर एक्टर के स्टारडम पर कहीं देखने को नहीं मिला। जी हां, भोजीवुड का जाना-पहचाना नाम पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। जिसमें एक्टर एक पाकिस्तानी लड़की से इश्क फरमाते हुए नजर आ रहे हैं। अरे रुकिए जनाब! चौंकिए मत ये सीन उनकी निजी जिंदगी का नहीं बल्कि फिल्मी किरदार का है।

एक्‍शन किंग पवन सिंह की फिल्म ‘जय हिन्‍द’ का एक गाना ‘गोदी में लईका खेलाना पड़ेगा’ (Godi me laika khilana padega) इन दिनों इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है। इस गाने में उनके साथ भोजपुरी फेम मधु शर्मा भी नजर आ रही है। बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी पवन सिंह की भोजपुरी फिल्‍म ‘जय हिंद’ लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्‍म में एक भारतीय ऑटो ड्राइवर को एक पाकिस्तानी लड़की से प्रेम हो जाता है। पाकिस्तानी लड़की रुख्सार गलती से भारत आ जाती है और अपनी यादाश्त खो बैठती है।

सबसे पहले आप ये गाना देखिए…

यशी फिल्‍म्‍स के यूट्यूब चैनल द्वारा 7 अगस्त को रिलीज किए गए इस गाने को अब तक 2,029,737 बार देखा जा चुका है। वहीं आपको बताते चलें की इस फिल्‍म ‘जय हिंद’ को पवन सिंह की अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्मों में से एक माना जा है। फिल्म के ट्रेलर को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि भोजपुरी फिल्मों में भी लोकेशन, कॉस्ट्यूम और आर्टिस्ट पर पैसे खर्च किए जाने लगे हैं।

फिल्म में विलेन के रोल में हैं मीर सरवर हैं। जिन्हें आखिरी बार अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म केसरी में अफगानी कबीले के सरदार के रोल में देखा था। फिल्‍म का निर्माण अभय सिन्‍हा, प्रशांत जम्‍मूवाला, अपर्णा साह, विशाल गुरानी और समीर आफताब ने किया है।

ये भी पढ़ें: इस रोमेंटिक सॉन्ग में निधी झा से क्या बोल रहे हैं पवन सिंह, देखिए ये वीडियो

जब अक्षरा-पवन सिंह विवाद में आम्रपाली दुबे ने दिया चौंकाने वाला बयान…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।