Pawan Singh Bol Bam Song 2019: बोल बम सॉन्ग ‘भोला जी नइहरे में रहे दी’ में दिखा पवन सिंह का रोमांटिक अंदाज

बोल बम बोल बम.. चारों ओर यही नारे लग रहे हैं। देशभर से शिवभक्त बोल बम कहते हुए भगवान् शंकर का दर्शन करने के लिए निकल रहे हैं। 30 जुलाई के दिन शिवरात्रि (Bol Bam Song 2019) जो है। अगर आप यूपी बिहार में हैं तो पान की दुकानों पर, ट्रांसपोर्ट में, सारे जगह शिव जी का सांग बजते हुए सुन रहे होंगे।

  |     |     |     |   Published 
Pawan Singh Bol Bam Song 2019: बोल बम सॉन्ग ‘भोला जी नइहरे में रहे दी’ में दिखा पवन सिंह का रोमांटिक अंदाज
भोला जी नइहरे में रहे दी सांग का पोस्टर (फोटो इंस्टाग्राम)

बोल बम बोल बम.. चारों ओर यही नारे लग रहे हैं। देशभर से शिवभक्त बोल बम कहते हुए भगवान् शंकर का दर्शन करने के लिए निकल रहे हैं। 30 जुलाई के दिन शिवरात्रि (Bol Bam Song 2019) जो है। अगर आप यूपी बिहार में हैं तो पान की दुकानों पर, ट्रांसपोर्ट में, सारे जगह शिव जी का सांग बजते हुए सुन रहे होंगे। शिवरात्रि के मद्देनजर भोजपुरी इंडस्ट्री से बोल बम पर रोजाना ही गानों का निर्माण किया जा रहा है। मजे की बात ये है कि इन गानों को यूट्यूब पर पसंद भी किया जाता। है आज के दिन इंटरनेट पर जो सांग तेजी से वायरल हो रहा है वो पवन सिंह द्वारा गाया गया है।

पवन सिंह (Pawan Singh) और सोना सिंह (Sona Singh) की आवाज में बोल बम जिस सांग का निर्माण किया गया है उसके बोल हैं भोला जी नइहरे में रहे दी (Bhola Ji Naihare Me Rahe De)। बड़े ही कम समय में इस गाने ने यूट्यूब पर अच्छा ख़ासा प्रदर्शन किया है। देखते ही देखते व्यूज के आंकड़े 1,518,503 तक जा पहुंचे हैं। आर आर पंकज ने इस गाने को लिखा है और छोटे बाबा ने कम्पोज किया है जबकि वीडियो ऋषि राज दवारा डायरेक्ट किया गया है। इस तरह के कई सांग पवन सिंह ने अब तक रिलीज कर दिए हैं और सभी रिकार्ड्स बना रहे हैं।

वीडियो में देखें भोला जी नइहरे में रहे दी सांग

पिछले दिनों पवन सिंह के जिस बोल बम सांग ने धमाल मचा रखा था उसके बोल थे शिव जागत नाही। इस गाने में पवन सिंह के साथ आम्रपाली दुबे भी थीं। दोनों लगे हुए शिव भगवान् को मानाने के लिए। बहुत कम समय में इस वीडियो ने भी अच्छे खासे व्यूज जुटा लिए थे। 9,393,466 व्यूज इस गाने को अब तक मिल चुके हैं। मनोज मतलबी जी ने इस सांग को लिखा है और म्यूजिक बनाया है छोटे बाबा ने। वीडियो में हमने देखा कि आम्रपाली दुबे शंकर भगवान को फल, मिठाई खिला रही हैं पर भोले हैं कि खाने को तैयार ही नहीं। ऐसे में आम्रपाली पवन सिंह से अपनी तकलीफ बता रही हैं।

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें पवन सिंह पर रानी चटर्जी ने तोड़ी चुप्पी और क्या कहा?

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: धर्मेंद्र दुबे

मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।

dharmendra.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , , , , ,

Leave a Reply