EXCLUSIVE: दिनेश लाल यादव के लिए चुनाव प्रचार करने वाले पवन सिंह ने निरहुआ की हार पर जानिए क्या कहा

अपनी फिल्म की सफलता मनाते हुए पवन सिंह ने हिंदी रश डॉट कॉम (HindiRush.com) से एक्सक्लूसिव बातचीत की। पवन सिंह ने इस फिल्म के बारे में तो बहुत कुछ बताया ही लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपने प्रचार करने बाद भी दिनेश लाल यादव चुनाव हार गए।

दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह और आम्रपाली दुबे (फोटो इंस्टाग्राम)

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया (Maine Unko Sajan Chun Liya) रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को देखने के लिए थियेटरों में दर्शकों की जोरदार भीड़ जुट रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) के मामले में तो पवन सिंह की ये फिल्म एक अलग ही अनोखा रिकॉर्ड बना रही है।

अपनी फिल्म की सफलता मनाते हुए पवन सिंह ने हिंदी रश डॉट कॉम (HindiRush.com) से एक्सक्लूसिव बातचीत की। पवन सिंह ने इस फिल्म के बारे में तो बहुत कुछ बताया ही लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपने प्रचार करने बाद भी दिनेश लाल यादव चुनाव हार गए। इस बारे में क्या कुछ कहना चाहेंगे ? जवाब में पवन सिंह (Pawan Singh Movie) ने कहा – देखिए हमने एक गाना सूना है। ज़िंदगी की ये ही रीत है हार के बाद जीत है। मेरा भाई दिनेश लाल यादव हारा थोड़ी है वो तो विजयी है। हमने चुनाव प्रचार में इतनी मेहनत की थी कि 7 किलो वजन घट गया था मेरा।

अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए पवन सिंह कहते हैं – एक तो मैं बैठता नहीं हूं। लेकिन निरहुआ (Nirahua) जी भले ही हार गए हों पर मेहनत रंग लाइ है। हमारे देश के प्रधानमंत्री फिर से नरेंद्र मोदी बन गए हैं। मेरा मन एक दम गदगद हो गया है। वैसे अखिलेश यादव भी एक मजबूत उम्मीदवार थे। वो एक बड़े नेता हैं। लेकिन जनता का काम नहीं किया तो हार भी हो सकती है। दिनेश भइया (Dinesh Lal Yadav) तो समाजसेवा के लिए पॉलिटिक्स में उतरे हैं और वो बिना सांसद बने भी की जा सकती है।

मैंने उनको सजन चुन लिया फिल्म में पवन सिंह के अलावा काजल राघवानी (Kajal Raghwani), प्रीति बिस्वास, अजाज़ खान, विनपीं सिंह, भी अहम् भूमिका में हैं। पवन सिंह की इस भोजपुरी फिल्म ने तो बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म भारत (Bharat) को भी भीड़ के मामले में पछाड़ दिया। बिहार और यूपी में भारत फिल्म की तुलना में मैंने तुमको सजन चुन लिया फिल्म की डिमांड है।

भोजपुरी सॉन्ग तू लगावेलू जब लिपिस्टिक…पर विदेशी कलाकारों ने किया जबरदस्त डांस, जरा ये मजेदार वीडियो तो देखिए

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें पवन सिंह को लेकर निधी झा ने क्या खुलासा किया है…

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।