भोजपुरी (Bhojpuri) के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। न्यूज़ बिहार के लौरिया जिले से है जहाँ पवन सिंह को चुनाव प्रचार के लिए पहुंचना था लेकिन मामला बुरी तरह बिगड़ा गया। लौरिया स्तिथ साहुजैन स्टेडियम में एनडीए उम्मीदवार बैधनाथ प्रसाद का प्रचार करने के लिए और चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए गुरुवार शाम पहुंचना था। पवन सिंह के इन्तजार में कड़ी धुप में हजारों की संख्या में लोग शाम 4 बजे से अपनी अपनी जगह लेकर खड़े हो गए। पूरा स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ था।
सभा सम्बोधित करने लिए पवन सिंह को साढ़े पांच बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचना था लेकिन किसी कारण वे नहीं पहुँच पाए। पवन के ना आने की खबर सुनते ही खिसियाए लोगों ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दी और चप्पल जूते स्टेज की तरफ फेंकने लगे। स्टेज नेताओं ने माहौल खराब होता देख वहां से भाग जाना ही बेहतर समझा। खबर तो ये भी है कि कई लोकल नेताओं को लोगों ने पीटा भी है।
पवन सिंह लौरिया तो नहीं पहुंच पाए लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें जरूर शेयर की हैं जिसमे वे किसी लोकसभा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। तस्वीरों में हम देख पा रहे हैं कि पवन सिंह बीजेपी पार्टी के किसी महिला उम्मीदवार का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अभिनेता ने लोगों को सम्बोधित भी किया है और गाना भी गाया।
देखें चुनाव प्रचार करते हुए पवन सिंह की तस्वीरें
https://www.instagram.com/pawansingh_singer/?hl=en
ये प्रचार- प्रसार कौन सी जगह का है इस बात की जानकारी पवन सिंह ने शेयर नहीं की है। ख़ास बात ये है कि अगर पवन सिंह ने हाँ कर दी होती तो वे भी लोकसभा का चुनाव लड़ रहे होते। पवन ने तय कर रखा है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा ध्यान भोजपुरी इंडस्ट्री और अपने करियर में देना है। चुनाव लड़ना अभी बहुत ही दूर की बात है।
वीडियो में देखें पवन सिंह और रानी चटर्जी के प्यार की सच्ची दास्तान