होली में गर्दा उड़ाएगा पवन सिंह का ‘भाभी जी घर पे हैं क्या’ सॉन्ग, भोजपुरी सिंगर ने रिलीज किया पोस्टर

पवन सिंह ने अपने नए होली सॉन्ग का पोस्टर इंस्टाग्राम से शेयर किया है। इस सॉन्ग का नाम 'भाभी जी घर पे हैं क्या' है। पवन सिंह ने पोस्टर पर कैप्शन दिया कमिंग सून। पोस्टर पर लिखा है होली गीत 2019।

पवन सिंह के नए होली गीत 'भाभी जी घर पे हैं क्या' का पोस्टर। (फोटोः इंस्टाग्राम)

भोजपुरी के पॉवर स्टार और सिंगर पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर किया है। इस पोस्टर के जरिए उन्होंने बताया कि वह बहुत जल्दी एक होली सॉन्ग लेकर आने वाले हैं। इस सॉन्ग का नाम ‘भाभी जी घर पे हैं क्या’ है। पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्टर किया है उसमें, वह मधु शर्मा के साथ हैं। दोनों के चेहरे पर रंग-बिरंगे गुलाल लगे हुए है।

पवन सिंह भोजपुरी के सबसे महंगे एक्टर और सिंगर हैं। वह अक्सर सोसाइटी में चल रहे मुद्दे पर सॉन्ग लेकर आते हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी पर ‘अभिनंदन का अभिनंदन है‘ भी सॉन्ग गाया था, जोकि काफी चर्चा में रहा। ये सॉन्ग उन्होंने अभिनंदन की भारत वापसी के दूसरे दिन ही तैयार कर लिया था। इसके रिलीज होने पर लोगों ने पवन सिंह के इस सॉन्ग की काफी सराहना की।

2019 का होली गीत

इस महीने में 21 तारीख को होली का त्यौहार है, जिसे हिंदू धर्म के लोग बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। इस मौके पर पवन सिंह ‘भाभी जी घर पे हैं क्या’ सॉन्ग का पोस्टर रिलीज किया और इसे कैप्शन दिया कमिंग सून। पोस्टर पर लिखा है होली गीत 2019। पोस्टर का बैकग्राउंड का पीला कलर है।

यहां देखिए पवन सिंह का शेयर किया हुआ पोस्टर

इस सॉन्ग से हुए पॉपुलर

पवन सिंह साल 2008 में ‘लोलीपॉप लागेलु’ सॉन्ग से काफी फेमस हुए। उन्होंने फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। पवन सिंह सिंगिंग के साथ भोजपुरी फिल्मों में लीड रोल की एक्टिंग करते हैं। इतना ही वह कई फिल्मों को भी प्रोड्यूस भी कर चुके हैं।

इन फिल्मों में आएंगे नजर

पवन सिंह की पिछले साल दो फिल्मों ने भोजपुरी काफी चर्चा बटोरी। 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ और सितंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘लोहा पहलवान’ में उनके परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। बात करें उनकी वर्कफ्रंट की तो वह फिल्म ‘राजा’, ‘मैंने उनको साजन चुन लिया‘, ‘क्रेक फाइटर’, ‘हिंदुस्तान की कसम’, ‘जहरीला’ और ‘शेर सिंह’ में नजर आने वाले हैं।

यहां देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का इंटरव्यू…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।