भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने गानों को लेकर तो आए दिन चर्चाओं में बने ही रहते हैं वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी लाइमलाइट में बने हुए हैं. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उनपर आरोप लगाया कि उनके पति ने उन्हें अबॉर्शन कराने के लिए मजबूर किया और आत्महत्या करने के लिए भी उकसाया. ज्योति सिंह ने अभिनेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. यह भी पढ़ें: Rapper Takeoff: सिद्धू मूसेवाला की तरह रैपर टेकऑफ़ को भी उतारा मौत के घाट; सरेआम मारी गोली, हुआ था ये विवाद
अबॉर्शन कराने के लिए मजबूर किया
यूपी बलिया के पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए का कि ज्योति सिंह के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार ज्योति जब प्रेग्नेंट थी उन्हें ऐसी दवाइयां दी गईं जिससे उनका बेबी मिसकैरेज हो गया. इसके साथ ही ज्योति सिंह ने आरोप लगया है कि पवन सिंह शराब पीकर उन्हें गालियां दिया करते थे और उनके साथ बदसलूकी करते थे. ज्योति सिंह का आरोप है कि पवन सिंह मेंटली टॉर्चर करने के साथ उनसे मार्सिडीज की डिमांड भी करते थे. उनका कहना है कि जो भी मैंने आरोप लगाया है उसके मेरे पास पक्का सबूत है.
आत्महत्या करने के लिए उकसाते थे
अपनी शिकायत में ज्योति ने ये भी बताया है कि वो उन्हें इतना परेशान करते थे कि उन्हें सुसाइड करने के लिए उकसाते भी थे. ज्योति का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उनके लुक को लेकर पवन सिंह और उनक फैमिली उन्हें मेंटली टॉर्चर करने लगे थे. वे लोग मुझे बार- बार आत्महत्या करने के लिए भी उकसाया करते थे. 2018 में शादी के कुछ ही वक्त बाद पवन सिंह की मां और बहन ने लुक्स को लेकर ज्योति को ताने मारना शुरू कर दिया था. कंप्लेंट में ज्योति ने बताया कि मायके से मिले 50 लाख रुपये भी पवन सिंह की मां ने हड़प लिए थे. शिकायत के मुताबिक पवन सिंह की मां तकरीबन रोज ही ज्योति को गंदी गालियां दिया करती थीं.
बता दें, ज्योति सिंह से पवन सिंह की दूसरी शादी है. पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने भी 2015 में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद काफी दिनों तक वे अक्षरा सिंह के साथ रिलेशन में थे. दर्जनों भोजपुरी फिल्मों और सैकड़ों एलबम में काम करने वाले पवन सिंह ने मार्च 2018 में बलिया के एक होटल में ज्योति सिंह के साथ शादी की थी. वहीं मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान बलिया के पुलिस स्टेशन इन्चार्ज इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी कि ज्योति की शिकायत दर्ज कर ली गई है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह किसी के भी कॉल्स का जवाब नहीं दे रहे हैं. कोर्ट ने पवन सिंह को इस मामले में 5 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें: क्या अब राजनीति का दामन थामेंगी एक्ट्रेस पूजा भट्ट? कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद, सामने आई तस्वीरें!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: