Piya Ludhiyana Bate Ho Song: मिथलेश कुमार का नया सॉन्ग सुनकर आपको आएगी पत्नी की याद, देखिए ये रोमेंटिक वीडियो

भोजपुरी म्यूजिक को सुनने वालों के लिए एक नया सॉन्ग आया है। इस सॉन्ग का नाम 'पिया लुधियाना बाटे हो' (Piya Ludhiyana Bate Ho) है। यह एक रोमेंटिक सॉन्ग है, जिसमें पति से बिछड़ाव दिखाया गया है।

पिया लुधियाना बाटे हो में एक्ट्रेस। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी म्यूजिक को सुनने वालों के लिए एक नया सॉन्ग आया है। इस सॉन्ग का नाम ‘पिया लुधियाना बाटे हो’ (Piya Ludhiyana Bate Ho) है। यह एक रोमेंटिक सॉन्ग है, जिसमें पिया से बिछड़ाव दिखाया गया है। इसे भोजपुरी सिंगर मिथलेश कुमार ने गाया है। मिथलेश कुमार भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर हैं। इस सॉन्ग को एकेजी ने लिखा है। इस म्यूजिक वीडियो को गाजीपुर के आर्या स्टूडियो तैयार किया है।

‘पिया लुधियाना बाटे हो’ का सॉन्ग मिथलेश कुमार की एल्बम भतार लोधियाना बा (Bhatar Lodhiyana Ba) का है। यूट्यूब पर  18 जून को जारी हुए इस सॉन्ग को हजारों लोग देख चुके हैं। मिथलेश कुमार ने इस सॉन्ग को काफी खूबसूरत तरीके से गाया है। इस सॉन्ग में भोजपुरिया जवार में नौकरी की वजह से पत्नी से दूर रहने वालों पर आधारित है। जिसमें हर लोग अपनी पत्नी को छोड़ कर दूर शहर में कमाने जाते हैं और बस मोबाइल पर ही बात हो पाती है।

वीडियो कॉलिंग के जरिए शेयर करती है फीलिंग्स

‘पिया लुधियाना बाटे हो’ में दिखाया गया है कि एक महिला की नई-नई शादी होती है। शादी के कुछ दिन बाद ही उसका पति लुधियाना में कमाने चला जाता है। लेकिन महिला को पति की याद आती है। महिला अपनी फीलिंग को वीडियो कॉल के जरिए अपनी फीलिंग्स को अपने पति से शेयर करती है। कुल मिलाकर यह रोमेंटिक सॉन्ग है, जिसमें बिछोह यानी बिछड़ाव नजर आता है।

मिथलेश कुमार गाए निर्गुण और दर्द भरे सॉन्ग

आपको बता दें कि मिथलेश कुमार ने भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर में से एक हैं। उन्होंने एल्बम जिंदगी का भरोसा नहीं जैसे निर्गुण सॉन्ग के साथ-साथ दर्द भरे और रोमेंटिक गीत गाए हैं। इसके अलावा बेड करे चरर चरर भोजपुरी सॉन्ग से काफी पॉपुलेरिटी मिली।

अरविंद अकेला-यामिनी सिंह का ये सॉन्ग मचा रहा है बवाल

यहां देखिए ‘पिया लुधियाना बाटे हो’ सॉन्ग हो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।