प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रवि किशन ने दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई, निरहुआ और पवन सिंह ने ऐसे किया विश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) का आज 69वां जन्मदिन है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें बर्थडे विश कर रहा है। भोजपुरी इंडस्ट्री के पवन सिंह, दिनेश लाल यादव सहित कई बड़े एक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेते हुए रवि किशन और दिनेश लाल यादव। (फोटोः इंस्टाग्राम)

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) का 69वां जन्मदिन है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें बर्थडे विश कर रहा है। ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग कहा पीछे रहने वाले हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े एक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। भोजपुरी सिंगर, एक्टर और भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर इंडिया गेट पर 69 किलो का केक काटा। इस दौरान पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता और हजारों आम नागरिक मौजूद रहे।

भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan Wish PM Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पीएम मोदी का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। आपके लिए पूरा देश आज ये मना रहा है कि हमारी उम्र आपको मिल जाए। महादेव आपको सदेव शक्तिमान निरोगी रखें। यही कामना है। आप अद्भुत हैं और रहेंगे।’

यहां देखिए रवि किशन का इंस्टाग्राम पोस्ट-

निरहुआ ऐसे दी पीएम मोदी को शुभकामनाएं

भोजपुरी के सुपरस्टर और लोकसभा चुनाव 2019 में आजमगढ़ से भाजपा के प्रत्याशी रहे दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav wish PM Narendra Modi) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी। उन्होने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेद्र मोदी जी को जन्मदिवस की कोटि कोटि शुभकामनाएं और बधाईयां।’

पवन सिंह ने दी जन्मदिन की बधाई

अक्षरा सिंह के आरोपों के बाद से विवादों में घिरे पवन सिंह (Pawan Singh wish PM Narendra Modi) भोजपुरी एक्टर होने के साथ-साथ भाजपा नेता भी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘भारतीय जनमानस के गौरव, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की अनेक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सदैव स्वस्थ रहे और इसी तरह भारत माता की सेवा करें। यही पूरे देशवासियों की इच्छा है। जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं।’

पीएम नरेंद्र मोदी के मुरीद हुए शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स

यहां देखिए, लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।