प्रदीप पांडे चिंटू ने फिल्म ‘माई बाबू जी के आशीर्वाद’ में मचाया धमाल, यूट्यूब पर मिले 16 मिलियन व्यूज

प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) भोजपुरी फ़िल्मों (Bhojpuri Films) के यंग सुपरस्टार में से एक हैं. वह अक्सर अपने ऐक्शन और टीआरपी बढ़ाने की वज़ह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनसे जुड़ी हुई एक बड़ी ख़बर सामने आई है. कहा जा रहा है कि लोग उनके ऐक्शनस पर फिदा हो […]

  |     |     |     |   Updated 
प्रदीप पांडे चिंटू ने फिल्म ‘माई बाबू जी के आशीर्वाद’ में मचाया धमाल, यूट्यूब पर मिले 16 मिलियन व्यूज

प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) भोजपुरी फ़िल्मों (Bhojpuri Films) के यंग सुपरस्टार में से एक हैं. वह अक्सर अपने ऐक्शन और टीआरपी बढ़ाने की वज़ह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनसे जुड़ी हुई एक बड़ी ख़बर सामने आई है. कहा जा रहा है कि लोग उनके ऐक्शनस पर फिदा हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है

Pradeep Pandey Chintu
Pradeep Pandey Chintu

माई बाबू जी के आशीर्वाद

दरअसल. बीते कुछ दिन पहले उनकी पारिवारिक ओत-प्रोत पर केंद्रित फ़िल्म ‘माई बाबू जी के आशीर्वाद’ (Mau Babuji Ke Aashirwad) को यू्ट्यूब पर रिलीज किया गाया था. अब इस पर करीब 16 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फ़िल्म निर्देशक रफीक लतीफ शेख की मानें तो यह फ़िल्म पूरी तरह सामाजिक परिवेश की फ़िल्म बनी हुई है. जिसके एक-एक सीन दर्शकों को अपनी ओर आर्कषित करते है. वही निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह के इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है और लेखक वीरू ठाकुर व पीआरओ सोनू निगम है. फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में एक्टर प्रदीप पांडे चिन्टू. काजल यादव. संचिता बनर्जी. अवधेश मिश्रा व अन्य हैं.

Pradeep Pandey Chintu
Pradeep Pandey Chintu

ये मेरे दिल के काफ़ी करीब

इस फ़िल्म को लेकर प्रदीप पांडे चिंटू कहते है-ये ‘फ़िल्म मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में से एक है. जो मेरे दिल के काफ़ी करीब है. वाकई में फ़िल्म कमाल की बनी है. जिसे दर्शकों का ख़ूब प्यार मिल रहा है. अगर रफीक लतीफ शेख के बारे में बात किया जाए तो वह एक बेहरीन डीओपी है. उन्होंने’ पटना से पाकिस्तान’.’ मेहंदी लगा के रखना’.’ मोकामा जीरो किलो मीटर’.’ बमबम बोल रहा है काशी’व अन्य फ़िल्में की है हालांकि. उनके बतौर निर्देशन की फ़िल्म’ माई बाबू जी के आशीर्वाद’ पहली फ़िल्म है.

यूट्यूब पर इतनी अच्छी सफलता मिली है कि..

निर्माता प्रदीप सिंह फ़िल्म को लेकर कहते हैं कि-इस मूवी को यूट्यूब पर इतनी अच्छी सफलता मिली है कि यूट्यूब ने चैनल को मिल कर कहा कि ‘मुझे इसी तरह का सिनेमा चाहिए इसके लिए मैं पूरी टीम को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं.’

Pradeep Pandey Chintu
Pradeep Pandey Chintu

प्रदीप पांडे चिंटू अपकमिंग प्रोजेक्ट

फिलहाल प्रदीप पांडे चिंटू इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म दिल सच्चा चेहरा झूठा’ की शूटिंग में बिजी है इसकी शूटिंग लखनऊ में चल रही हैं. जिसके निर्देशक आदर्श जैन हैं. फ़िल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) हैं. दोनों की जोड़ी और रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस काफ़ी एक्साइटेड थे.

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply