प्रमोद प्रेमी यादव का बोलबम सॉन्ग इंटरनेट पर वायरल, क्या दे पाएगा पवन सिंह और खेसारी के गानों को टक्कर?

भोजपुरी के उभरते कलाकार हैं प्रमोद प्रेमी (Pramod Premi Yadav)। प्रमोद प्रेमी के गाने तो दर्शक पसंद ही कर रहे हैं उनकी फ़िल्में भी लोग देखते हैं। फिलहाल आज जो गाना प्रमोद प्रेमी का इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है उसके बोल हैं बलम कोई फोटो ना खींचे (Balam Koi Photo na Khiche)।

बलम कोई फोटो ना खींचे सॉन्ग का पोस्टर (फोटो इंस्टाग्राम)

भोजपुरी के उभरते कलाकार हैं प्रमोद प्रेमी (Pramod Premi Yadav)। प्रमोद प्रेमी के गाने तो दर्शक पसंद ही कर रहे हैं उनकी फ़िल्में भी लोग देखते हैं। फिलहाल आज जो गाना प्रमोद प्रेमी का इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है उसके बोल हैं बलम कोई फोटो ना खींचे (Balam Koi Photo na Khiche)। प्रमोद प्रेमी ने शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए इस सॉन्ग का का निर्माण किया है। इस सॉन्ग को प्रेमी का धूम मचाने वाला सबसे धाकड़ सॉन्ग माना जा रहा है। वैसे इतना आसान नहीं है इस गाने का सफल हो जाना क्योंकि इसका सामना खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के कावंड़ सॉन्ग से है।

प्रमोद प्रेमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि इन्होने हाल ही में वीर अर्जुन (Veer Arjun) नाम के फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म के निर्देशक नन्द किशोर महतो हैं जबकि फिल्म को ओम मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। वीर अर्जुन फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों लखनऊ में की गई है। ऐसी उम्मीद है कि फिल्म फैंस की उम्मीदो पर खरी उतरेगी।

वीडियो में देखें बलम कोई फोटो ना खींचे सॉन्ग

जानकारी के मुताबिक़ इस फ़िल्म में काफी ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव की हीरोइन प्रियंका राय हैं। ये फिल्म एक्शन, इमोशन, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा से भरपूर है। इस फिल्म से सभी उम्र के दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है। फ़िल्म का निर्माण किया मुकेश पांडे ने। लिखा है शाजिद शमशेर ने। संगीत दिया है धनंजय मिश्रा ने। छायांकन डीके शर्मा द्वारा हुआ है। फाइटिंग दिलीप यादव और कला राम बाबू ठाकुर ने किया है।

प्रोडक्शन की जिम्मेदारी विजय मौर्या और अरविन्द मौर्या के हाथ में है। इस फिल्म का प्रमोशन करेंगे रामचन्द्र यादव। प्रमोद प्रेमी यादव के अलावा इस फिल्म में राकेश पांडेय, प्रियंका राय, नमिता पांडेय, एहसान खान, रजनीश पाठक, नीरज अहिरा, विद्या सिंह, संजीव मिश्रा, जय प्रकाश सिंह, उमर खान, जमील खान, प्रदीप भी अहम् किरदार निभा रहे हैं।

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें भोजपुरी के छोटे कलाकारों के बारे में क्या कहते हैं खेसारी लाल यादव

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।