Pulwama Attack: पुलवामा हमले को आज पूरा एक साल हो गया है। इस हमले ने देश को हिलाकर रख दिया था। हमले में शहीद हुए जवानों को देख पूरा देश शोक में डूब गया था। आज पूरा देश शहीदों को याद कर रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलवामा अटैक में हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। भोजपुरी ऐक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने भी पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है।
काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शहीद सैनिकों के फोटो का एक कॉलाज शेयर किया है। इसी के साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है-
‘Bhaav purna shradhanjali है गूँज रही हमारे कानों में फिर आज वो पुकार!
जिस दिन रो पड़ा था वीरों के शहादत पर पूरा संसार!
धोखे से किया था उन जालिमों ने वीर सपूतों पे वार!
आज दिन है पुलवामा शहीदों का करें हम सभी नमन यार!
और उनके परिजनों को भी करें नमन एवं सम्मान बारंबार!
हम करें यह आगाज ताकि आने वाली पीढ़ी याद करे उन्हें हर बार।’ उनके इस पोस्ट पर काजल राघवानी के फैन्स भी शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बता दें कि साल 2019 में 14 फरवरी को देश ने अपने कई जवान एक आतंकी हमले में खो दिए थे। ये हमला इतना खतरनाक था कि इसमें 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले से देश शोक में डूब गया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाकर आत्मघाती बम धमाका हुआ था। इस हमले के लगभग सभी षडयंत्रकारियों को मार गिराया गया है और जैश-ए-मोहम्मद का स्वयंभू प्रमुख कारी यासिर भी पिछले महीने मारा गया।