पुलवामा आतंकी हमले पर अंजना सिंह का फूटा गुस्सा, कहा- जब कुत्ते पागल हो जाएं तो उन्हें गोली मारी जाती है

अब तक रवि किशन, खेसारी लाल यादव, रानी चटर्जी, प्रदीप पांडे उर्फ़ चिंटू, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, पाखी हेगड़े, अवधेश मिश्रा सहित भोजपुरी के तमाम कलाकारों ने शहीदों के लिए श्रद्धांजलि और आतंकियों को सबक सिखाने की बात की है।

भोजपुरी की किक एक्ट्रेस अंजना सिंह की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

गुरुवार के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में तकरीबन 40 लोगों की जान गई है। इस टेरर अटैक का गुस्सा लोगों में इस कदर है कि सोशल मीडिया के हर पेज पर में बदला की मांग है। लोगों ने कहना-लिखना शुरू कर दिया है कि लोकसभा चुनाव बाद में पहले सर्जिकल स्ट्राइक करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। कोई बीजेपी नहीं कोई कॉंग्रेस नहीं… देश की आवाम एक जुट होकर कड़ी कार्यवाई की मांग कर रही है। भोजपुरी इंडस्ट्री में भी शहीदों के लिए श्रद्धांजलि और आतंकवादियों के लिए गुस्सा फुट रहा है। भोजपुरी की किक एक्ट्रेस अंजना सिंह ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे अपने अंदाज में बदले की मांग की है। अंजना सिंह ने वीडियो में कहा ‘नमस्कार मै अंजना सिंह पुलवामा में हुए हमारे सीआरएफ पर हमले में जो जवान शहीद हुए हैं मै उन्हें शत शत नमन करती हूँ। मै बस इतना ही कहना चाहती हूँ कि देश बढ़ाएं या अपने बेटों का बोझ ढ़ोए, इसी कश्म कश्म में जीती बाजी हारी जाती है। ये बात दिल्ली वालों को कब समझ आएगी जब कुत्ते पागल हो जाएं तो उन्हें गोली मारी जाती है। अब निंदा नहीं चाहिए है और एक भी आतंकवादी ज़िंदा नहीं चाहिए हमें। भारत माता की जय’।

देखें अंजना सिंह का वीडियो 

अब तक रवि किशन, खेसारी लाल यादव, रानी चटर्जी, प्रदीप पांडे उर्फ़ चिंटू, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, पाखी हेगड़े, अवधेश मिश्रा सहित भोजपुरी के तमाम कलाकारों ने शहीदों के लिए श्रद्धांजलि और आतंकियों को सबक सिखाने की बात की है। जवानों की मृत्यु का दर्द इस कदर लोगों के जहन में घूम रहा है कि किसी का भी काम पर ध्यान नहीं है। सभी की निगाहें पीएम मोदी की तरफ है। इन्तजार है अबकी बार एक कठोर फैसले का। अगर इस बार भी आतंकियों को माफ़ कर दिया गया तो शायद देश की जनता इन नेताओं को कभी माफ़ नहीं कर पाएगी।

देखें अंजना सिंह की तस्वीरें 

 

वीडियो में देखें अंजना सिंह ने की भोजपुरी स्टारों के बारे में ढ़ेर सारी मस्ती 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।