Raba Teri Raza Song: रानी चटर्जी की पंजाबी फिल्म का पहला सॉन्ग लॉन्च, दर्द में डूबी दिखीं भोजपुरी एक्ट्रेस

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की पहली पंजाबी फिल्म आसरा का पहला सॉन्ग लॉन्च हो गया है। ये सॉन्ग बहुत ही दर्द भरा है। सॉन्ग का नाम रब्बा तेरी रजा (Raba Teri Raza Punjabi Song) है। इस सॉन्ग के सेंटर में रानी चटर्जी हैं। गाने के बोल इतने दर्द भरे हैं कि आप सुनते ही भावुक हो सकते हैं।

पहली पंजाबी फिल्म आसरा के एक गाने में रानी चटर्जी। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की पहली पंजाबी फिल्म आसरा का पहला सॉन्ग लॉन्च हो गया है। ये सॉन्ग बहुत ही दर्द भरा है। सॉन्ग का नाम रब्बा तेरी रजा (Raba Teri Raza Punjabi Song) है। इस सॉन्ग के सेंटर में रानी चटर्जी हैं। इसमें रानी चटर्जी को एक बीमारी से ग्रसित दिखाया है। उनके मुंह और नाक से खून निकल रहा है। इसमें वह अकेली और तन्हा दिखाई गई हैं। वह सोच रही हैं उनके जानेके बाद उनके बच्चों और परिवार कौन ध्यान रखेगा। वह ईश्वर से कहती हैं कि उनसे ऐसी क्या खता हो गई कि उन्हें इतनी बड़ी सजा मिली है।

पंजाबी फिल्म आसरा के रब्बा तेरी रजा सॉन्ग को मास्टर सलीम ने गाया है। इसके बोल राजन बाली ने लिखा और म्यूजिक डीएच हार्मोनी ने दिया है। गाने के बोल इतने दर्द भरे हैं कि आप सुनते ही भावुक हो सकते हैं। इसे मास्टर सलीम ने बेहतरीन तरीके से गाया है। आपको बता दें कि फिल् मका ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो गया है। ट्रेलर को देखने के बाद पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री भी रानी चटर्जी और फिल्म की तारीफ कर रही है। रानी चटर्जी (Rani Chatterjee First Punjabi Film) इस पंजाबी फिल्म में लीड किरदार में है और यह एक महिला प्रधान फिल्म है।

यहां देखिए रानी चटर्जी की पहली पंबाजी फिल्म का पहला गाना…

फिल्म में रानी चटर्जी के किरदार को होता है ब्लड कैंसर

दरअसल, ये फिल्म पंजाब में नशे की लत से बर्बाद होते परिवार को दिखाती है। इसमें रानी चटर्जी के पति का किरदार निभा रहे गुग्गु गिल एक शराबी होते हैं, जो पत्नी की कसमें खाने बाद भी लगातार शराब पीता है। अचानक उसे पता चलता है कि उसकी पत्नि यानी रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Films) को ब्लड कैंसर है। वह सोचता है कि उसकी झूठी कसमें खाने की वजह से वह इस बीमारी पड़ गई। बाकी पूरी कहानी तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी।

रानी चटर्जी के हाथ-पैर में लगी चोट, ईलाज के बाद अस्पताल से घर पहुंची एक्ट्रेस

यहां देखिए, रानी चटर्जी की पहली पंजाबी फिल्म आसरा का ट्रेलर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।