Ragda Jawaniya Song: शुभम बाबू के इस भोजपुरी सॉन्ग में पार हुई बोल्डनेस की सारी हदें, देखिए ये हॉट वीडियो

भोजपुरी के सिंगर शुभम बाबू का एक सॉन्ग इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस सॉन्ग का नाम रगड़ा जवानिया (Ragda Jawaniya Song) है। यह भोजपुरी का सबसे बोल्ड सॉन्ग है। सॉन्ग में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच रोमांस चल रहा है।

रगड़ा जवनिया सॉन्ग हुआ वायरल। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी के सिंगर शुभम बाबू का एक सॉन्ग इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस सॉन्ग का नाम रगड़ा जवानिया (Ragda Jawaniya) है। यह भोजपुरी का सबसे बोल्ड सॉन्ग है। इसके बोल धिराज कल्लु ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक कंपोज रंजीत राही ने लिखा और इस म्यूजिक वीडियो को बबलू रिमिक्स ने डायरेक्ट किया है। से सॉन्ग लव यू होली में (Love You Holi Me) एल्बम से है। इस साल होली पर से पहले रिलीज हुआ था।

इस सॉन्ग को वेब म्यूजिक भोजपुरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर फरवरी में लॉन्च किया था, जिसे अब हजारों लोग देख चुके हैं। सिंगर शुभम ने इस बोल्ड सॉन्ग को दमदार तरीके से गाया है। गाने के पिक्चराइजेशन काफी अच्छा है। सॉन्ग में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच रोमांस चल रहा है। एक्ट्रेस अपने पति को लुभाने की कोशिश कर रही है। ये सॉन्ग बेहद ही बोल्ड है।

शुभम बाबू को इस एल्बम से मिली पॉपुलेरिटी

आपको बता दें कि शुभम बाबू भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर (Bhojpuri Singers)  में एक हैं। उन्होंने रोमेंटिक से दर्द भरे सॉन्ग गाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कई भजन भी गाए हैं। वैसे शुभम बाबू ने कई सॉन्ग गाए लेकिन उन्हें पॉपुलेरिटी मिली एल्बम आयोडेक्स लगा दी राजा जी से मिली। इस एल्बम में हल्ला मत कर रे ए गोरकी और जावानी मोरी माटी में मिलाइ दिहलश पर जैसे सॉन्ग थे, जो काफी पॉपुलर हुए।

सोशल मीडिया  पर होता है वायरल

शुभम बाबू के भोजपुरी सॉन्ग आए दिन सोशल मीडिया (Viral On Social Media) पर वायरल होते  या फिर यूट्यूब पर ट्रेंड बनते हैं। उनकी आवाज बहुत ही जानदार है।  उनके म्यूजिक बहुत ही जबरदस्त होता है। भोजपुरिया जवार में उनके सॉन्ग डीजे पर खूब बजाए जाते हैं।

रवि किशन को भोजपुरी सितारों ने किया विश, खास तस्वीरों और वीडियो के जरिए ऐसे दी बधाई

यहां देखिए शुभम बाबू का भोजपुरी सॉन्ग रगड़ जवनिया…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।