दिल्ली की राम लीला (Ram Leela) का नाम हर जगह मशहूर हैं. दूर-दूर से लोग इसे देखने आते हैं. क्योंकि इसमें कई फिल्मी सितारों का जमावड़ा रहता है. दशहरा के मौके पर अब एक बार फिर से दिल्ली में फिल्मी सितारों की रामलीला सज गई है. ये राम लीला दो साल बाद फिर से शुरू की गई है. इस राम लीला (Ram Leela) में बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारों तक राम लीला के किरदारों की भूमिका निभाते नजर आते हैं. जिन्हें देखना दर्शकों के लिए काफी उत्साहित भरा रहता है. वहीं इस राम लीला में इसमें भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी दिखाई दे रहें हैं, इस बार की राम लीला थोड़ी अलग होगी क्योंकि बाप-बेटे आमने-सामने होने वाले हैं.
अंगद की भूमिका में मनोज तिवारी
दरअसल, दिल्ली की इस राम लीला में जहां मनोज तिवारी (Manoj Tiwari ) अंगद की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, पुनीत इस्सर रावण और उनके बेटे सिद्धांत इस्सर राम की भूमिका में होंगे. ऐसे में पहली बार पर्दे के दोनों प्रत्यक्ष रूप से आमने-सामने होंगे. वहीं शूर्पनखा के रोल में पायल रोहतगी नजर आने वाली हैं. हनुमान के रोल में वीर वीरेंद्र सिंह घुमान, विश्वमित्रा के रोल में पंकज बेरी और कुंभकरण की भूमिका में रजत रवैल नजर आने वाले हैं. ऐसे में देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है जब रावण बनकर पुनीत अंगद यानी कि मनोज तिवारी के पैरों में गिरेंगे यह भी पढ़े: Adipurush: सामने आया आदिपुरुष का फर्स्ट लुक पोस्टर, राम के अवतार में छाए प्रभास
राम लीला को लेकर पुनीत इस्सर का कहना है
राम लीला को लेकर पुनीत इस्सर का कहना है कि ‘वो पिछले 5 सालों से राम लीला का हिस्सा बन रहे हैं. उन्होंने पहली बार दिल्ली में स्थित लाल किला में हुई राम लीला में रावण की भूमिका निभाई थी. उनकी इस राम लीला को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्ण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दर्शकों के बीच पहुंचे थे.’ एक्टर आगे कहते हैं कि ‘कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से राम लीला का आयोजन नहीं किया गया था. मगर अब इसकी शुरुआत एक बार फिर से हो गई है. इस राम लीला को देखने के लिए 50,000 से ज्यादा लोग एकत्रित होते हैं’.यह भी पढ़े: Ponniyin Selvan 1st Day Collection: ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘PS1’ ने बॉक्स ऑफिस को हिला डाला, छप्पर फाड़ हुई कमाई
पुनीत के बेटे सिद्धांत इस्सर ने राम बनने को लेकर कहा
एक्टर और डायरेक्टर सिद्धांत इस्सर पुनीत के बेटे हैं और वो राम लीला में राम बने हैं. सिद्धांत का राम लीला को लेकर कहना है कि ‘वो भगवान विष्णु के आशीर्वाद से पिछले एक साल से राम लीला में राम का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने पहली बार ‘राम और वैष्णवी’ नामक वेब शो में भगवान राम की भूमिका को निभाया था. एक्टर कहते हैं कि ‘उनके चेहरे की बनावट आंख, कंधा, व्यक्तित्व और आवाज तक भागवान राम के रोल के लिए फिट बैठती है और सभी को ये पसंद भी आता है.’ उनका मानना है कि ‘भगवान विष्णु ने उन्हें राम के रोल के लिए ही चुना है.’
यह भी पढ़ें: Vikram Vedha 1st Day Collection: ‘विक्रम वेधा’ कि बंपर कमाई ने साबित कर दिया की बॉलीवुड बाप है सबका
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: