भोजपुरी फिल्‍म पांचाली की शूटिंग पूरी, एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कहा-रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर साबित होगी मूवी

भोजपुरी की ब्यूटी क्वीन रानी चटर्जी की फिल्म पांचाली की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म भोजपुरिया जवार के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इसे  राजकुमार आर पांडेय ने प्रोड्यूस किया है।

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और प्रमोद प्रेमी। (फोटोःपीआर/फेसबुक)

भोजपुरी की ब्यूटी क्वीन रानी चटर्जी की फिल्म पांचाली की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म भोजपुरिया जवार के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इसे  राजकुमार आर पांडेय ने प्रोड्यूस किया है। ‘पांचाली’की शूटिंग लखनऊ में पूरी हो चुकी है। शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म की एडिटिंग होगी और बहुत जल्द ही ट्रेलर और फिल्म रिलीज होगी।  इस मौके पर फिल्‍म की लीड एक्ट्रेस भोजपुरी क्‍वीन रानी चटर्जी ने दावा किया है कि यह फिल्‍म 2019 की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म होगी।

राना चटर्जी ने कहा कि ‘पांचाली’ रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्‍म है। इसकी भव्‍यता दर्शकों को हैरान कर देगी। रानी चटर्जी के अपोजिट इस फिल्‍म में भोजपुरी के मशहूर सिंगर-एक्‍टर प्रमोद प्रेमी होंगे। वह फिल्म ‘पांचाली’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि किसी भी फिल्‍म के लिए उसकी कहानी और किरदार मायने रखता है। इस फिल्‍म में दोनों यानि कहानी और किरदार भी उनको काफी पसंद आए। उन्होंने कहा कि राजकुमार पांडेय जैसे बहु प्रतिभाशाली लोग ही ऐसी फिल्‍मों को बनाने की हिम्‍मत कर सकते हैं।

नए लोगों के साथ काम करने में मजा आता है

रानी चटर्जी पहले भी उनके साथ काम कर चुकी हूं। वे अपने प्रोजेक्‍ट पर बेहद रिसर्च करते हैं और उसके बाद निकल कर आता है। वह कमाल का होता है। रानी चटर्जी ने कहा कि निर्देशक देव पांडेय ने फिल्‍म को जितनी खूबसूरती से कैमरे में कैद किया है, वह तारीफ के लायक है। उनके साथ काम करने में मजा आया। प्रमोद प्रेमी ‘पांचाली’ में उनके कोस्‍टार हैं। आपको बता दें कि रानी चटर्जी को इंडस्‍ट्री में आने वाले नए लोगों के साथ काम करने में मजा आता है।

चोर पुलिस के लिए मिली सराहना

रानी चटर्जी की फिल्‍मों का दर्शकों के बीच जबरदस्‍त क्रेज है। आपको बता दें कि रानी चटर्जी और अंजना सिंह स्टारर फिल्म ‘चोर पुलिस‘ 5 अप्रैल को रिलीज हुई है। जिसकी ऑडियंस से लेकर फिल्म क्रिटीक भी काफी सराहना कर रहे हैं। इस फिल्म में रानी चटर्जी पुलिस के किरदार में हैं। रानी चटर्जी स्टारर फिल्म ‘बेमिसाल खिलाड़ी’ भी जल्‍द ही रिलीज होने वाली है।

यहां देखिए रानी चटर्जी का इंटरव्यू…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।