भोजपुरी सबसे बड़ी एक्ट्रेस और क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee )अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी गतिविधियों से अपने फैंस को बताती रहती हैं। हाल ही में वह कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ दिखाई दी थी। उन्होंने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की थी। इस दौरान उन्होंने वहां की जनता से जिम्मेदारी के साथ मतदान करने की अपील और देश को सही हाथ में सौंपने का जिक्र किया।
रानी चटर्जी ने आज इंस्टाग्राम (Rani Chatterjee on Instagram)पर चुनाव प्रचार करने के लिए ना करने का फैसला करने वाली एक पोस्ट डाली। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपना एक फोटो शेयर किया। इस फोटों में उन्होंने एलीगेंट ब्लैक साड़ी पहनी हुई थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-
कोई चुनाव प्रचार नहीं, मैंने फैसला किया है। जनता पहले हैं, वापस मुंबई आ गई हूं। आप सभी को नाराज किया उसके लिए माफी। आप सभी के साथ हूं मैं कोई अलग नहीं। भारतीय बने। देश सही हाथों में होना चाहिए, जिसकी जिम्मेदारी हर भारतीय के हाथ में है।
छोटकी ठकुराइन में की शूटिंग में बिजी
आपको बता दें कि रानी चटर्जी इन दिनों फिल्म ‘छोटकी ठकुराइन’ की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म की शूटिंग बिहार के सासाराम में हो रही है। फिल्म महिला सशक्तिकरण के को बढ़ावा देती है। इसमें रानी चटर्जी छोटी ठकुराइन का किरदार निभा रही हैं और फिल्म में वह चुनाव लड़ते हुए भी दिखाई देंगी। रानी चटर्जी अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं।
टिकटोक से बैन हटते ही खुशी से झूम उठीं भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी
यहां देखिए रानी चटर्जी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…