रानी चटर्जी की फिल्म चोर पुलिस का नया सॉन्ग रिलीज, ऐसी हॉट पुलिस ऑफिसर नहीं देखी होगी आपने? 

चोर पुलिस फिल्म के निर्माता हैं कुणाल सिंह। कुणाल सिंह का कहना है- फिल्म बहुत अच्छी है। दर्शकों से हम ये अपील करते हैं के वे सिनेमाघर में जाकर इस फिल्म को देखें। फिल्‍म बेहद रोमांचक है। फिल्म की कहानी एक चोर के सफर की है

चोर पुलिस फिल्म का गाना सिविल ड्रेस में रिलीज हुआ (फोटो इंस्टाग्राम)

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की आगामी फिल्म चोर पुलिस का नया गाना रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे बीते हैं लेकिन यूट्यूब पर इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है। गाने में रानी चटर्जी और आकाश सिंह यादव की चोर पुलिस वाली हॉट केमेस्ट्री लाजवाब लग रही है। माहौल पुलिस स्टेशन का है जहां रानी चटर्जी ने शॉर्ट एन्ड हॉट पुलिस की वर्दी पहन रखी है और अपनी धुन पर कैदियों को नचा रही हैं। आकाश सिंह ने भी कैदी का यूनिफार्म पहन रखा है और रानी के साथ ठुमके लगा रहे हैं। गाने के बोल हैं सिविल ड्रेस में। इस गाने के रिलीज होते ही फैंस ने रानी चटर्जी की तारीफ करते  हुए कमेंट्स की बरसात कर दी है। लोगों को तो अब पूरी फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है।

फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है पर इसकी रिलीज को लेकर कई मुश्किलें खड़ी हुई हैं। फिलहाल एक बड़ी मुश्किल से इस फिल्म को पार लगाया गया है। रानी चटर्जी और आकाश सिंह की इस फिल्म का नाम पहले चोर मचाए शोर था लेकिन निर्माता सिप्पी के वकील ने कॉपी राइट का क्लेम ठोक दिया जिसके चलते अब इस फिल्म का नाम बदलकर चोर पुलिस रखा गया है। ये फिल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इसमें रानी चटर्जी और आकाश सिंह के अलावा अंजना सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, समीर, संजय वर्मा भी अहम् किरदार निभाते हुए दिखने वाले हैं।

चोर पुलिस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। चोर पुलिस फिल्म के निर्माता हैं कुणाल सिंह। कुणाल सिंह का कहना है- फिल्म बहुत अच्छी है। दर्शकों से हम ये अपील करते हैं के वे सिनेमाघर में जाकर इस फिल्म को देखें। फिल्‍म बेहद रोमांचक है। फिल्म की कहानी एक चोर के सफर की है जो बिहार, नेपाल, बनारस, मुंबई और गुजरात तक चलती है। बता दें कि आकाश सिंह यादव कुणाल सिंह के बेटे हैं।

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।