भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने पोस्ट किया अपना फनी वीडियो, लेकिन कुछ वक्त बाद ही कर दिया डिलीट

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें ये किशोर कुमार के गाने पर गुनगुनाती नजर आ रही हैं और इसमें उनका फनी अंदाज दिख रहा है। लेकिन इसे कुछ वक्त बाद ही उन्होंने डिलीट कर दिया।

रानी चटर्जी ने एक फनी वीडियो पोस्ट करने के तुंरत बाद इसे डिलीट कर दिया (फोटो:इंस्टाग्राम)

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) काफी पॉपुलर हैं और ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन आपको इनका कोई ना कोई वीडियो (Rani Chatterjee Video) या खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर देखने मिल जाएगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद फनी वीडियो पोस्ट किया था, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा था। लेकिन पोस्ट करने के महज कुछ घंटों बाद ही उन्होंने ये वीडियो डिलीट कर दिया। हालांकि, इसकी वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

इस वीडियो में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Look) किशोर कुमार (Kishor Kumar) के गाने पर लिप सिंकिंग करती यानी गाना चल रहा है और लड़की की आवाज पर वो अपने होंठों को हिलाती नजर आ रही थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘चलो थोड़ा हंस लो।’ इसमें ये एक्ट्रेस पोल्का डॉट्स वाली टीशर्ट में नजर आ रही थी। इसमें उनके बाल खुले थे। इसमें उन्होंने खूबसूरत विंग्ड लाइनर लगाया है। गाने के शुरुआत में किशोर कुमार की आवाज आती है और फिर लड़की की आवाज आने पर ये एक्ट्रेस लिप सिंकिंग करती हैं।

इस वीडियो के पोस्ट होते ही 1500 व्यूज मिल गए थे। उनके फैंस उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे थे। बता दें कि कुछ वक्त पहले रानी चटर्जी ने अपनी एक बेहद ग्लैमरस तस्वीर शेयर की थी। इसमें उन्होंने ब्लैक नेट वन शोल्डर टॉप पहना था जिसे उन्होंने स्कर्ट के साथ पेयर किया था। गौरतलब हो कि ये एक्ट्रेस जल्द ही कलर्स के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में नजर आने वाली हैं।

रानी चटर्जी का पानी में ये शानदार मूव्स देख हो जाएंगे एक्ट्रेस का दीवाना, देखिए भोजपुरी क्वीन का वायरल वीडियो…

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें रानी चटर्जी पवन सिंह- अक्षरा सिंह विवाद पर क्यों भड़क गईं 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।