भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने शुरू की अब इस फिल्म की शूटिंग, लेडी सिंघम बन चलाएंगी कानून का राज

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी अगली फिल्म के बारे में बताया है। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म का नाम लेडी सिंघम (Lady Singham) है।

फिल्म लेडी सिंघम की शूटिंग के दौरान रानी चटर्जी और एक्टर गौरव झा। (फोटोः इंस्टाग्राम)

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Instagram) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी रूटीन लाइफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने शॉर्ट्स पहना हुआ है और हाथ में पुलिस का डंडा और सिर पर टोपी पहनी हुई है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी अगली फिल्म के बारे में बताया है। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म का नाम लेडी सिंघम (Lady Singham) है। इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी एक्टर गौरवा झा लीड रोल में है।

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Films) ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उन्होंने गले में मंगलसूत्र पहन रखा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘लेडी सिंघम की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह मस्ती का टाइम है। मेरा प्यार है।’ रानी चटर्जी ने इससे पहले गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2019) के दिन गौरव झा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में गौरवा झा और रानी चटर्जी गणपति बप्पा के आगे हाथ जोड़ कर खड़े हैं। इसे शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने लिखा,’गणेश चतुर्थी की सभी को शुभकामनाएं। गणेश जी के आर्शिवाद से आज से हमने लेडी सिंघम का शूट शुरू कर दिया।’

यहां देखिए रानी चटर्जी का इंस्टाग्राम पोस्ट-

वहीं, गौरव झा (Gaurav Jha Films)ने भी एक रानी चटर्जी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में भी वह इसी अवतार में ने नजर आ रही है। इसके अलावा रानी चटर्जी  काफी अर्से बाद पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ नजर आने वाली हैं। वह उनके साथ फिल्म बोस में दिखाई देंगी। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसकी शूटिंग का एक सीन भी उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया।

प्रदीप पांडे ने कहा- भोजपुरी अभिनेत्रियां एक्टरों की मोहताज नहीं, दिया रानी चटर्जी का उदाहरण

यहां देखिए, प्रदीप पांडे ने भोजपुरी एक्ट्रेस को लेकर क्या कहा…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।