भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी कर ही हैं 8 साल की उम्र से डांस, कहा- इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से सीखा नाचना

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने इंटरनेशनल डांस डे पर कहा की वह डांस की दीवानी है। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही बिना किसी डांस टीचर के डांस कर रही हैं। वह बचपन में माधुरी दीक्षित के सॉन्ग पर डांस करती थी।

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी।

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी भोजवुड इंडस्ट्री से भी बाहर पॉपुलर हो रही हैं। वह इस इंडस्ट्री की सबसे पुरानी एक्ट्रेस हैं। यूट्यूब पर उनके डांस वीडियो को काफी पसंद किया जाता है और उनके सॉन्ग अक्सर ट्रेंड भी बनते हैं। इंटरनेशनल डांस डे पर उन्होंने अपनी डांस के प्रति दीवानगी को बताया। रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर कहा कि डांस उनके लिए उनकी दीवानगी है और बचपन से ही डांस कर रही हैं और वो भी बिना किसी डांस टीचर के।

रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर लिखा…

8 साल की थी जब डांस करना शुरू किया। ना कोई क्लास, ना कोई टीचर। बस टीवी में माधुरी दीक्षित जी को देखती और आइने के सामने डांस करती। कई बार ऐसा भी हुआ हुआ कि मम्मी से मार भी खाई। एक बार इतनी पिटाई हुई कि बीमार पड़ गई, पर उसमें भी जब टीवी पे सॉन्ग आया (मेरा पिया घर आया ओ राम जी) मैंने डांस करना शुरू किया। तब मेरी मम्मी भी समझ गई की डांस के बिना ये लड़की नहीं रहने वाली। बस जो आता है टीवी देखकर सीखा। हैप्पी इंटरनेशनल डांस डे। डांस मेरे लिए मेरी दीवानगी है।

यहां देखिए रानी चटर्जी का इंस्टाग्राम पोस्ट…

पुराने गाने पर किया डांस 

रानी चटर्जी का डांस के गहरा लगाव है। वह सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में टिकटोक पर लग बैन हटने पर उन्होंने खुशी जताई थी और एक डांस वीडियो के जरिए उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने एक पुराने हिंदी सॉन्ग पर डांस किया। उनका डांसिंग स्टाइल आपका दिल जीत लेगा। गाने का नाम,’पूछ मेरा क्या नाम रे, नदी किनारे गांव रे’है।

यहां देखिए रानी चटर्जी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।