रानी चटर्जी ने शक्ति कपूर संग शेयर की तस्वीर, लेकिन एक्टर को बोल दिया विलेन, आखिर क्यों?

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'लेडी सिंघम (Lady Singham)' से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनके साथ शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) नजर आ रहे हैं।

शक्ति कपूर के साथ रानी चटर्जी (फोटो: इंस्टाग्राम)

भोजपुरी इंडस्ट्री में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। इनकी फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते हैं। ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हर रोज वो कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वो अपनी अगली फिल्म ‘लेडी सिंघम (Lady Singham)’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके सेट से उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है।

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Movies) ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके साथ बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) नजर आ रहे हैं। इसमें रानी शक्ति कपूर को पकड़े नजर आ रही हैं और मुस्कुरा रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखते हुए कहा, ‘लेडी सिंघम के विलेन के साथ।’ इस तस्वीर के जरिए एक्ट्रेस ने जाहिर कर दिया है कि इस फिल्म में शक्ति कपूर बतौर विलेन नजर आने वाले हैं।

देखिए Rani Chatterjee और ेShakti Kapoor की ये तस्वीर…

 

इस तस्वीर को 4 घंटे के अंदर 6000 से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं और उनके फैंस को ये काफी पसंद आ रही है। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले इस फिल्म से उन्होंने एक लुक शेयर किया था जिसमें ये पुलिस ऑफिसर के गेटअप में नजर आ रही थीं। उनका ये दबंग लुक काफी प्रभावशाली था। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर गौरव झा (Gaurav Jha) नजर आएंगे।

गौरतलब हो कि ये एक्ट्रेस जल्द ही कलर्स के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में नजर आने वाली हैं। बता दें कि रानी चटर्जी ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘सरकार राज’, ‘रानी 786’ और ‘ससुरा बड़ा पैसा’ वाला जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। आपको एक्ट्रेस की ये तस्वीर कैसे लगी, कमेंट करके हमें बताएं।

फिल्म लेडी सिंघम के सेट पर गणपति बप्पा की भक्ति में डूबीं रानी चटर्जी, मांगी सबकी सलामती की दुआ

यहां देखिए, पवन सिंह के बारे में रानी चटर्जी  ने क्या कहा…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।