रानी चटर्जी भोजपुरी को बढ़ावा देने के लिए करेंगी ये काम, फैन के सवाल पर बताया कैसी होती है स्टार की लाइफ

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Bhojpuri) ने कुछ घंटे पहले अपने सोशल मीडिया पर एक संकल्प लिया है। उनका ये संकल्प है कि अब सिर्फ भोजपुरी भाषा में ही पोस्ट करेंगी। भोजपुरी भाषा को बढ़ावा देंगी। जिन लोगों को भोजपुरी समझ में नहीं आती हैं, उनके लिए वो हिंदी में पोस्ट करेंगी।

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने रूटीन लाइफ से जुड़ी हर इवेंट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वह जैसे ही कोई तस्वीर और वीडियो शेयर करती हैं उनके फैंस और फॉलोवर्स अपना रिएक्शन देना शुरू कर देता हैं। रानी चटर्जी ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बेहद प्यारी और देसी लग रही हैं। लेकिन खास बात है यह कि उन्होंने एक संकल्प भी लिया है। उनका ये संकल्प है कि वह सिर्फ भोजपुरी भाषा में ही पोस्ट करेंगी। भोजपुरी भाषा को बढ़ावा देंगी।

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Bhojpuri Queen) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘आज से भोजपुरी में ही पोस्ट आई ये भाषा से हमर अस्तित्व बा उ भाषा में पोस्ट करे में हमके खुशी मिली जिनका के भोजपुरी समझ ना अवेला उनका खातिर हिन्दी में भी लिखब और रहल बात इंग्लिश के उ ता हमर ही कमजोर बा आप सब त जनत बानी।’ यानी रानी चटर्जी ने कहना है कि वह अब सिर्फ भोजपुरी में पोस्ट करेंगी। इसी भाषा के साथ उनकी पहचान बनी है। भोजपुरी में पोस्ट कर उन्हें खुशी मिलेगी।

यहां देखिए रानी चटर्जी का इंस्टाग्राम पोस्ट-

रानी चटर्जी ने दिया फैन के सवाल का जवाब

रानी चटर्जी(Rani Chatterjee  Fan Following) ने कहा कि जिन लोगों को भोजपुरी समझ नहीं आती है, उनके लिए हिंदी में भी पोस्ट करेंगी। अंग्रेजी को लेकर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उनकी इंग्लिश कमजोर है, यह हर कोई जानता है। रानी चटर्जी के इस पोस्ट पर साहनी नाम के यूजर ने एक सवाल पूछा, ‘मगर मैं एक हर बात हर वक्त सोचता हूं क्या स्टार लोग भी हम लोग की तरह जीते हैं या उनकी लाइफ हम लोगों से बेहतर होती? कृप्या मेरे सवाल का जवाब दीजिए।’ रानी चटर्जी ने अपने इस फैन का जवाब दिया, ‘घर पर तो सबकी नॉर्मल लाइफ होती है और बाहर की जिंदगी बहुत अलग होती है।’

यहां देखिए रानी चटर्जी के फैंस का सवाल और भोजपुरिया क्वीन का जवाब-

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने शुरू की अब इस फिल्म की शूटिंग

यहां देखिए, पवन सिंह के बारे में रानी चटर्जी  ने क्या कहा…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।