Ratiya Me Choli Khole Song: निधी झा का हॉट डांस देख दीवाना हुए प्रदीप पांडे, देखिए ट्रक ड्राइवर 2 का ये सॉन्ग

भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू और निधी झा का एक पॉपुलर सॉन्ग इन दिनों का काफी सुना जा रहा है। यह सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ट्रक ड्राइवर 2 (Truck Driver 2) का है। इस सॉन्ग का नाम रतिया में चोली खोले (Ratiya Me Choli Khole) है। इस सॉन्ग में निधी झा का हॉट डांस देखने को मिल रहा है।

फिल्म ट्रक ड्राइवर 2 के एक सॉन्ग में निधी झा और प्रदीप पांडे चिंटू। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी इंडस्ट्री की लूलिया गर्ल निधी झा और पॉपुलर एक्टर निधि झा भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी है। दोनों ने अब दो फिल्मों में काम किया है और दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई है। इनकी एक फिल्म के एक पॉपुलर सॉन्ग इन दिनों का काफी सुना जा रहा है। यह सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ट्रक ड्राइवर 2 (Truck Driver 2) का है। इस सॉन्ग का नाम रतिया में चोली खोले (Ratiya Me Choli Khole) है। इस सॉन्ग में निधी झा का हॉट डांस देखने को मिल रहा है।

रतिया में चोली खोले सॉन्ग में प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu)  लैमनचूस चूसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सॉन्ग में प्रदीप पांडे और निधी झा की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। साड़ी में भी निधी झा (Nidhi Jha) कहर ढा रही हैं। इस सॉन्ग को भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर इंदु सोनाली और छोटे बाबाने गाया है। इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक कंपोज भी छोटे बाबा ने किया है। वीडियो के डायरेक्टर राजकुमार आर पांडे हैं, जिन्होंने इस फिल्म को भी डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर संजय सिंह राजपूत हैं।

यहां देखिए, प्रदीप पांडे चिंटू और निधी झा का रतिया में चोली खोले सॉन्ग…

यूट्यूब पर मिले इतने करोड़ व्यूज
रतिया में चोली खोले सॉन्ग को वेव म्यूजिक भोजपुरी ने अपने यूट्यूब चैनल 15 जून 2017 को लॉन्च किया और इस सॉन्ग को अब तक 1 लाख से ज्यादा यानी 138,877 व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म की तरह ही ये सॉन्ग भी काफी सुपरहिट हुआ है। प्रदीप पांडे चिंटू और निधी झा ने ट्रक ड्राइवर 2 के बाद फिल्म मंदिर वहीं बनाएंगे में साथ काम किया। ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई।

क्रेक फाइटर के सेट से लीक हुआ निधी झा के साथ पवन सिंह का माचो एंट्री वाला वीडियो

यहां देखिए,  भोजपुरी एक्ट्रेस निधी झा ने पवन सिंह की खोली पोल…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।