इस बार 29 सितंबर से नवरात्रि शुरू होगा। भोजपुरी सिंगर और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर देवी मैयां की भक्ति का खुमार चढ़ रहा है। भोजपुरिया जवार को देवी मां की भक्ति में डुबाने के लिए खेसारी लाल यादव लगातार देवी गीत लेकर आ रहे हैं। खेसारी लाल यादव की यह खासियत है कि वह हर बड़ इवेंट और त्योहार पर शानदार गाने बनाते हैं और लोगों को एंटरटेन करने के साथ-साथ भक्ति से भी भर देते हैं। इस साल के नवरात्रों के लिए खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav Navratri Song) अब तक कई गाने गा चुके हैं, जो अभी से ही लोगों की जुबां चढ़ने लगे हैं।
खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत आया है। इस गीत का नाम रउआ केने बानी जी ( Rauaa Kene Bani Ji)है। इसे स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 21 सितंबर को लॉन्च किया, जिसे 4 लाख से ज्यादा यानी 415,717 व्यूज मिल चुके हैं। खास बात ये है कि खेसारी लाल यादव का ये देवी गीत आते ही यूट्यूब पर छा गया है। इस सॉन्ग में मां मुंडेश्वरी की अराधना में डूबे हुए हैं। इस सॉन्ग के बोल को यादव राज ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक आशिष वर्मा ने कंपोज किया है।
मंदिर के मेले में पति से बिछड़ी महिला
इस देवी गीत (Devi Geet 2019) के जरिए खेसारी लाल यादव एक महिला की व्यथा बता रहे हैं। इसमें महिला अपने पति से पैसे मांगती है। लेकिन मंदिर के मेले में अपने पति से बिछड़ जाती है। अब उससे प्रसाद चढ़ाने के लिए प्रसाद खरीदना है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं है। वह मेले में किसी को पहचानती नहीं है और ना ही किसी से पैसे मांग सकती है।
BCSASA 2019: फिल्म संघर्ष के लिए खेसारी लाल यादव को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड