भोजपुरी सुपरस्टार और MP रवि किशन ने की PM मोदी के फिट इंडिया अभियान की तारीफ, फैंस से की ये अपील

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 'फिट इंडिया अभियान (Fit India Movement)' को कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। भोजपुरी एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।

रवि किशन ने पीएम मोदी के फिट इंडिया अभियान से जुड़ने के लिए फैंस से अपील की है(फोटो:ट्विटर)

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। कई इंटरव्यू में पीएम मोदी ने स्वस्थ को लेकर जागरुकता फैलाने की बात की है और बताया है कि वो फिट रहने के लिए कैसी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं। हमारे प्रधानमंत्री योगा और मेडिटेशन में भी काफी यकीन करते हैं। लेकिन सिर्फ खुद को नहीं, पीएम मोदी अपने हरेक देशवासी को हेल्दी और फिट रखने में विश्वास करते हैं और इसलिए उन्होंने 29 जुलाई को वर्ल्ड स्पोट्स डे पर ‘फिट इंडिया (Fit India Movement)’ अभियान शुरू किया है।

इस अभियान को लेकर बॉलीवुड सितारे समेत सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi Fit India Movement) के इस अभियान का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं और ट्ववीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) को बधाई दे रहे हैं। इसमें अब भोजपुरी एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) का भी नाम जुड़ चुका है। इस एक्टर ने हाल ही में ‘फिट इंडिया’ को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है-

अगर आप शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं, तो आपके जीवन में दुनिया की सारी खुशियां हैं। मैंने इस विचार को अपने जीवन में उतारा है, मैं माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘फिट इंडिया’ के साथ हूं और आप सब से आग्रह है कि कि फिट और स्वस्थ रहने के लिए इस अभियान का हिस्सा बने!

देखिए रवि किशन का ये ट्वीट…

आपको बता दें कि इस अभियान से बड़े-बड़े स्टार जुड़ रहे हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी को फिट इंडिया अभियान की एडवाइजरी समिति का सदस्य बनाया गया। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर पर दी। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें ये योगा करती नजर आ रही थीं और लोगों को प्रधानमंत्री के इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी। बताते चलें कि रवि किशन ने इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। हाल ही में ये एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ में नजर आए थे।

बीजेपी एमपी रवि किशन बनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भोजपुरी बायोपिक, इन हस्तियों पर भी बनेगी फिल्म…

वीडियो में देखें खेसारी लाल यादव ने क्यों नहीं किया रवि किशन का चुनाव प्रचार 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।