विवाद में फंसे रवि किशन, विनोद तिवारी ने लगाया चोरी का इल्जाम

एक इंटरव्यू को दौरान जब इस बारे में बात की गई तो विनोद तिवारी ने इस पर कहा  'मामला यही है कि 2016 में मैंने एक फिल्म अनाउंस की थी, जिसका नाम था जिला गोरखपुर. हफ्ते दस दिन पहले मुझे मालूम चला कि रवि किशन भी गोरखपुर पर कोई फिल्म बना रहे हैं. यह टाइटिल इम्पा (IMPAA) दे ही नहीं सकता है क्योंकि इस टाइटिल का कॉपीराइट मेरे पास है. मैंने इम्पा के जरिए लेटर इश्यू करवाया है.' उ

  |     |     |     |   Updated 
विवाद में फंसे रवि किशन, विनोद तिवारी ने लगाया चोरी का इल्जाम

रवि किशन (Ravi Kishan)  इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर में से एक है. हाल ही में उन पर एक बड़ा आरोप लगाया गाया हैं. दरअसल भोजपूरी के जाने माने डायरेक्टर विनोद तिवारी (Vinod Tiwary) ने कुछ दिन पहले अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था. उन्होंने इस फिल्म का नाम ‘जिला गोरखपुर’ बताया. वही इससे पहले सुपरस्टार रवि किशन ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर किया था पोस्टर के सामने आने के बाद विनोद ने कहा कि उनकी फिल्म के टाइटल को चुराया गया है.

डायरेक्टर विनोद ने कहा डायरेक्टर विनोद ने कही ये बात

वही जब एक इंटरव्यू को दौरान जब इस बारे में बात की गई तो विनोद तिवारी ने इस पर कहा  ‘मामला यही है कि 2016 में मैंने एक फिल्म अनाउंस की थी, जिसका नाम था जिला गोरखपुर. हफ्ते दस दिन पहले मुझे मालूम चला कि रवि किशन भी गोरखपुर पर कोई फिल्म बना रहे हैं. यह टाइटिल इम्पा (IMPAA) दे ही नहीं सकता है क्योंकि इस टाइटिल का कॉपीराइट मेरे पास है. मैंने इम्पा के जरिए लेटर इश्यू करवाया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने रवि किशन जी को भी पर्सनल मैसेज किया है और उनसे टाइटल को लेकर सवाल किए हैं. देखिए, पर्सनल तौर पर मैंने इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत की है. मेरा काम ऑलरेडी खत्म होने को है, उसपर रवि जी का यह प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट मेरे लिए शॉकिंग है.’

रवि जी से पहले भी बात कर चुका हूं.

विनोद ने यह भी कहा कि, ‘मैं जिला गोरखपुर को लेकर रवि जी से पहले भी बात कर चुका हूं. हमारे कॉमन मित्र को मैंने यह कहानी सुनाई थी. राजेश मित्रा ने रवि जी को आज से ढेड़ साल पहले यह कहानी बताई थी. उनके मैनेजर से भी इस प्रोजेक्ट के सिलसिले पर बात हुई थी. मैं उनसे मुलाकात करना चाहता था लेकिन बात नहीं बनी. अभी जब मैंने इंस्टा पर उनका पोस्टर देखा, तो बिल्कुल मेरी फिल्म के पोस्टर की तरह है. उनका यह पोस्टर देखकर मैं हैरान हूं, माननिय सांसद जी को हम जैसे लोगों की मेहनत पर तवज्जों देनी चाहिए. मैंने 6 साल पहले ही अपनी फिल्म के टाइटिल का कॉपीराइट करवा लिया है. हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी लैंग्वेज में मेरा अधिकार है. इम्पा ने रवि जी के नाम पर ही नोटिस जारी किया है.’

https://www.instagram.com/p/CgJ6D8YAfeg/

रवि किशन ने दिया ये रिएक्शन

वही रवि किशन ने पोस्टर के कॉपीराइट विवाद पर कहा, ‘अच्छा.. पता कर लेंगे. अगर कुछ ऐसा है, तो हम उनसे रिक्वेस्ट कर यह टाइटिल ले लेंगे. अगर उनके नाम पर रजिस्टर है, तो इस पर उनसे बात की जाएगी.

योगी आदित्यनाथ पर है फिल्म?

बता दे की खंबरे आ रही थी की  यह फिल्म यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है. इसपर डायरेक्टर विनोद कहते हैं, ‘मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में यह सफाई दी है कि यह फिल्म योगी आदित्यनाथ पर नहीं है, बल्कि यह एक छात्र संघ नेता की कहानी है.’ वहीं रवि किशन भी अपनी फिल्म को चीफ मिनिस्टर की बायोपिक होने की बात पर चुप्पी साधते हुए कहते हैं, ‘नहीं, इसकी स्टोरी अभी रिवील नहीं की जा सकती है.’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply