साउथ का काम खत्म कर रवि किशन ने शुरू की भोजपुरी फिल्म ‘चैम्पियन’ की शूटिंग

इस फिल्म में रवि किशन बड़े भाई का किरदार निभा रहे हैं जो अपने छोटे भाई किशन राय को एक चैम्पियन खिलाड़ी के रूप में देखना चाहते हैं।

रवि किशन ने शुरू की 'चैम्पियन' फिल्म की शूटिंग

भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार रवि किशन एक हफ्ते की छुट्टी के बाद काम पर वापस लौट आए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक़ रवि किशन ने अपनी भोजपुरी फिल्म ‘चैम्पियन’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में रवि किशन बड़े भाई का किरदार निभा रहे हैं जो अपने छोटे भाई किशन राय को एक चैम्पियन खिलाड़ी के रूप में देखना चाहते हैं। सूत्रों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के मड़ इलाके में चल रही है। दरअसल ‘चैम्पियन’ फिल्म की शूटिंग को सितंबर महीने में खत्म हो जाना था लेकिन लीड किरदार निभा रहे अभिनेता किशन राय को चोट लग गई और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने को कहा। यही वजह है कि अब किशन राय के ठीक होने के बाद फिल्म की शूटिंग दुबारा शुरू की गई है। वैसे भी निर्देशकों को सुपरस्टार रवि किशन का समय मिल पाना मुश्किल ही होता है। भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी और साउथ फिल्मों में भी रवि किशन अपने पैर पसार चुके हैं।

हमने आपको बताया था कि साउथ की एक बहुत बड़ी फिल्म में रवि किशन को बड़ा रोल मिला है। फिल्म का नाम है ‘सायरा नरसिम्हा रेड्डी’। फिल्म का बजट 400 करोड़ रूपये है और इस फिल्म में रवि किशन सायरा नरसिम्हा रेड्डी का किरदार निभा रहे हैं। मजे की बात ये है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी फिल्म में अहम् किरदार निभाया है।

देखें फिल्म ‘सायरा नरसिम्हा रेड्डी’ फिल्म का ट्रेलर

सही मायने में कहा जाए तो भोजपुरी फिल्मों से अब रवि किशन दूरियां बनाना शुरू कर चुके हैं। बहुत ही जरूरी होता है तब कहीं जाकर किसी भोजपुरी फिल्म को साइन करते हैं। ऐसा नहीं है कि रवि किशन अब भोजपुरी फिल्मों को पसंद नहीं करते बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अब रवि किशन टीआरपी कम हो गई है। लेकिन सच्चाई ये भी है कि भोजपुरी जगत को एक बड़े मुकाम पर पहुंचाने का बहुत बड़ा श्रेय रवि भईया को जाता है।

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।