एक्टर रवि किशन इस वक्त लोगों के बीच चुनाव प्रचार करने में बिजी हैं। इसके बावजूद वो मुंबई में अपना वोट डालना नहीं भूले। इतना ही नहीं वोट डालने के बाद वापस गोरखपुर में चुनाव प्रचार करने के लिए वो वापस भी लौटे। अपनी हुई इस भाग दौड़ा का जिक्र खुद एक्टर रवि किशन ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। रवि किशन इस वक्त गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर रवि किशन ने अपने गोरखपुर में किए चुनाव प्रचार की कुछ तस्वीरे शेयर की। तस्वीरों में रवि किशन जनता के बीच अपनी पार्टी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं। रवि किशन ने कैप्शन के तौर पर अपने पोस्ट में लिखा – गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी होने की वजह से थोड़ा बिजी हूं अपने तमाम प्रोग्राम को पूरा करके आज सुबह मुम्बई में मैने वोट डाला और फिर दोबारा मैं गोरखपुर आ गया। गोरखपुर आने के बाद कलेक्ट्रेट में जाकर अधिवक्ताओं से जनसंपर्क किया कलेक्ट्रेट के बाहर ही चाय की दुकान पर चाय का आनंद लिया।
यहां देखिए रवि किशन का पोस्ट…
गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी होने के नाते बहुत व्यस्त हूँ फिर भी व्यस्ततम प्रोग्राम को पूरा करके आज सुबह मुम्बई में मैने…
Posted by Ravi Kishan on Monday, April 29, 2019
वहीं, आपको बताते चलें कि भोजपुरी, हिंदी और साउथ फिल्मों में रवि किशन अपनी तगड़ी पहचान बना चुके हैं। बात करें यदि उनके राजनीतिक करियर की तो वो कुछ ख़ास नहीं रहा है। रवि किशन ने हाल ही में बीजेपी पार्टी को ज्वाइन किया है। इससे पहले वे कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे थे। सिर्फ रवि किशन ही नहीं फिल्मी जगत के कई सितारें अपना-अपना वोट डालकर आएं हैं।
यहां देखिए रवि किशन से जुड़ा हुआ वीडियो…