भोजपुरी जगत (Bhojpuri Cinema) के महानायक रवि किशन (Ravi Kishan) को आप संसद में दहाड़ते हुए रोजाना ही देख रहे हैं लेकिन इस बार रवि किशन ने जो घोषणा की है उसे जानने के बाद आपको उन पर फक्र करने का मन करेगा। जी हाँ, रवि किशन ने तय किया है कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक भोजपुरी में बनाएँगे ताकि मोदी (Narendra Modi) की उपलब्धियों को और उनकी मेहनत को यूपी बिहार के लोग बारीकी से समझ सकें। मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने कहा – ऐसा नहीं है कि राजनीति में आने के बाद मैं फिल्मों से अलग हो जाऊंगा। यहीं गोरखपुर में स्टूडियो बनाएंगे औेर फिल्मों की शूटिंग करेंगे। साथ में जनता की सेवा भी होगी।
अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए रवि किशन ने कहा – मेरे दिमाग में भोजपुरी सिनेमा में कई चीजें करने के लिए हैं। मोदी जी पर भी बायोपिक बनाएंगे ताकि भोजपुरी समाज भी उनके जीवन के बारे में जाने. इसके अलावा स्वामी विवेकानंद और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर भी भोजपुरी फिल्म बनाने की सोच रहा हूं। मोदी जी के जीवन से मैं बहुत प्रभावित हूँ। 2014 में मोदी जी ने जब शौचालय के बारे में बात की, ऐसा मैंने पहली बार देखा था कि किसी प्रधानमंत्री की यह सोच भी हो सकती है। मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ।
अपनी सक्रीय राजनीति को लेकर रवि किशन का कहना है – मुझे एन टी रामा राव और विनोद खन्ना की तरह संजीदा नेता बनना है जो फिल्म से राजनीति में आए और पूरी संजीदगी से काम किया। अगर मैं राजनीति को गंभीरता से नहीं लेता तो फिर इतना अच्छा करियर बीच में छोड़कर राजनीति में क्यों आता? प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने मेरे ऊपर हाथ रखा क्योंकि उन्होंने मेरी गंभीरता को समझा है। बता दें कि रवि किशन गोरखपुर से एमपी हैं।
वीडियो में देखें खेसारी लाल यादव ने क्यों नहीं किया रवि किशन का चुनाव प्रचार