साउथ अवार्ड शो में रवि किशन ने हासिल की भोजपुरी के लिए बड़ी उपलब्धि, बेस्ट एक्टर से सम्मानित 

चिरंजीवी के साथ रवि किशन के बड़े ही करीबी रिश्ते बन चुके हैं। दरअसल रवि किशन चिरंजीवी की फिल्म सायरा नरसिम्हा रेड्डी में एक राजा के महत्वपूर्ण किरदार में हैं। फिल्म में रवि किशन एक प्रतापी राजा की भूमिका में हैं। फिल्म का बजट 400 करोड़ है।

रवि किशन की तस्वीर (इंस्टाग्राम)

रवि किशन ने भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फिलहाल हम यहां बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री के टीवी 9 नेशनल अवार्ड शो की जहां पर रवि किशन को बेस्ट भोजपरी एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है। ये अवार्ड रवि किशन को उनकी भोजपुरी फिल्में शहंशाह और सनकी दरोगा के लिए  दिया गया है। ख़ास बात ये है कि रवि किशन इस समारोह में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ उन्ही के प्रायवेट फ्लाइट में गए थे। हालही में एक तस्वीर भी इन दोनों स्टारों की सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। बता दें कि रवि किशन भोजपुरी का नाम देशभर में रोशन कर रहे हैं। सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि हिंदी और साउथ फिल्मों में भी अपना वजन बढ़ा चुके हैं। इस समय रवि किशन के पास तमाम भाषाओं की फ़िल्में कतार में हैं।

चिरंजीवी के साथ रवि किशन के बड़े ही करीबी रिश्ते बन चुके हैं। दरअसल रवि किशन चिरंजीवी की फिल्म सायरा नरसिम्हा रेड्डी में एक राजा के महत्वपूर्ण किरदार में हैं। फिल्म में रवि किशन एक प्रतापी राजा की भूमिका में हैं। फिल्म का बजट 400 करोड़ है। इस फिल्म में रवि किशन को मौक़ा मिला है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का। जी हां, अमिताभ बच्चन भी फिल्म में अहम् किरदार निभा रहे हैं।

बता दें कि सायरा नरसिम्हा रेड्डी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। साल 1850 में हैदराबाद के एक महाराजा हुआ करते थे जो बेहद क्रूर थे। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री में रवि किशन के वर्क फ्रंट की बारे में बता दें तो इनकी महासंग्राम नाम की फिल्म आने वाली है। इस फिल्म के साथ पहली बार रवि किशन भोजपुरी फिल्म की क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ काम कर रहे हैं।

देखें रवि किशन की तस्वीरें 

देखें हिंदी रश का ताजा वीडियो 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।