भोजपुरी रितेश पांडेय ने शेयर की फिल्म मजनुआ के सेट से तस्वीर, इस अंदाज में रिलैक्स होते दिखीं अक्षरा सिंह

भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और एक्टर रितेश पांडेय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मजनुआ' की शूटिंग में व्यस्त हैं। दोनों मुंबई में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की कर रहे हैं। फिल्म में रितेश पांडेय और अक्षरा सिंह की बीच रोमेंटिक केमेस्ट्री दिखाने को मिलेगी।

डायेरक्टर आशिष यादव के साथ अक्षरा सिंह और रितेश पांडे। (फोटोः इंस्टाग्राम)

भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और एक्टर रितेश पांडेय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मजनुआ’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। दोनों मुंबई में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की कर रहे हैं। फिल्म में रितेश पांडेय और अक्षरा सिंह की बीच रोमेंटिक केमेस्ट्री दिखाने को मिलेगी। फिल्म के एक्टर रितेश पांडेय ने फिल्म के सेट से एक फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

रितेश पांडेय ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कि उस तस्वीर में फिल्म की लीड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, डायरेक्टर आशिष यादव और राम देवन भी है। चारों लोग एक पेड़ की छांव में कुर्सी पर बैठे हुए है। पीली साड़ी में अक्षरा सिंह काफी खूबरसूरत लग रही हैं। रितेश पांडेय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ फिल्म मजनुआ के सेट पर बड़े डायरेक्टर आशिष यादव और प्यारी अक्षरा सिंह और मैं और रोक स्टार राम देवन के साथ।’

यहां देखिए रितेश पांडेय का पोस्ट

जल्द पूरी होगी शूटिंग

आपको बता दें कि फिल्म ‘मजनुआ’ के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। पहले शेड्यूल की शूटिंग उत्तर प्रदेश हुई है, जबकि दूसरी शेड्यूल की शूटिंग अब मुंबई में शुरू हो चुकी है। फिल्म में रितेश पांडेय और अक्षरा सिंह के अलावा सुशील सिंह, प्रकाश जैस और इंदरजीत सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म की शूटिंग जल्द ही खत्म हो जाएगी। इसके बाद एडिटिंग और डबिंग होगी।

मणि भट्टाचार्य के साथ फिल्म ‘फर्ज’

वहीं, रितेश पांडेय फिल्म ‘मजनुआ’ के साथ-साथ फिल्म ‘फर्ज’ की भी शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने फिल्म ‘फर्ज’ का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। अब मजनुआ की शूटिंग पूरी होने के बाद वह फर्ज के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग करेंगे। ‘फर्ज’ में रितेश पांडेय के अपॉजिट भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य हैं।

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।