Ritesh Pandey: रितेश पांडे के गाने को मिले 29 करोड़ से ज्यादा व्यूज, जाने क्या है वीडियो में?

भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) काफ़ी सुर्खियों में रहते है. पिछले कुछ समय से वह अपनी वेब सीरीज लंका में डंका'(Lanka Mein Danka) को लेकर चर्चा में थे जो रिलीज कि जा चुकी हैं. जिसे लोगों का ख़ूब सारा प्यार मिल रहा हैं. इसी बीच रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का एक पूराना गाना ‘पियवा से पहिले हमार रहलू (Piyawa Se Pahile Hamar Rahlu) अपने करियर के शुरुआती दौर में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने गाया था, जो तब बंपर हिट साबित हुआ था. इस गाने को आज भी लोग यूट्यूब पर सुनते हैं. यह गाना 30 करोड़ व्यूज की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल इस गाने को 294 मिलियन बार देखा जा चुका है. गाने को रितेश पांडे और खुशबू तिवारी केटी (Khushbu Tiwari KT) ने गाया है.

रितेश पांडे का गाना 

9 सितंबर 2017 (Ritesh Pandey) को इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, जिसे अरुण बिहारी (Arun Bihari) ने लिखा था. इस गाने के बोल द्विअर्थी हैं, लेकिन बेहतरीन म्यूजिक की वजह से ये भोजपुरी गाना लोगों की जुबां पर चढ़ गया. यूट्यूब पर इस गाने को 7 लाख 61 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, 50 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. इसे म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा और वीडियो डायरेक्टर आशीष यादव हैं, वहीं कोरियोग्राफर सुनील रॉक (Sunil Rock) हैं. आपको बता दें कि यूं तो

फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट में  इस गाने की तारिफ कर रहे हैं। अंतिमा कुमारी नाम के एक यूजर ने लिखा है कि यह गाना कभी पुराना नहीं होगा. वहीं, उपेंद्र चौधरी ने लिखा है ओल्ड इज गोल्ड, और गोल्ड की चमक कभी नहीं जाती, समय के साथ उसमें निखार भी उतनी ही आती है.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Vineet Kumar Singh: बॉलीवुड में नहीं कोई दोस्त, खाए काफी धक्के और फिर मिला मुकाम

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं