सबा खान और शिल्पी राज का नया बोलबम गीत ‘चूड़िया बाबा धाम के’ दर्शकों को आया पसंद, व्यूज पहुंचे इतने पार …

शिल्पी राज (Shilpi Raj) नए गाने में ‘चूड़िया बाबा धाम के' भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सबा खान (Saba Khan) भी नजर आ रही हैं. सबा के एक्सप्रेशन के उनके फैंस काफी दीवाने हैं. इस गाने में सबा (Saba Khan) का एक्सप्रेशन भी काफी शानदार लग रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की शानदार सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के गाने काफी पसंद किया जाते हैं. कम उम्र में शिल्पी ने कई मुकाम हासिल किये हैं. सिंगर शिल्पी के गानों का दर्शकों को काफी इंतजार रहता है. ऐसे में शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया गाना ‘चूड़िया बाबा धाम के’ रिलीज हुआ है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है. इस गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच भोजपुरी के कई बोलबम गीत रिलीज़ किये जा चुके हैं. वही शिल्पी राज (Shilpi Raj) के इस गाने को भी दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं.

रिलीज़ हुआ गाना :

इस गाने में शिल्पी राज (Shilpi Raj) के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सबा खान (Saba Khan) भी नजर आ रही हैं. सबा के एक्सप्रेशन के उनके फैंस काफी दीवाने हैं. इस गाने में सबा का एक्सप्रेशन भी काफी शानदार लग रहा है. गाने में सबा (Saba Khan) अपने ऑनस्क्रीन पति से बाबा धाम से चूड़िया लाने को कहती दिखाई दे रही हैं. गाने की लाइन है ‘देवघर में करी जलधारी हो जाता हो, बनके पुजारी हो लिस्ट हाई झोला में धरी हो, बढ़िया से दर्शन जब करी हो, जब गिन लियो मिले जितना दाम के चूड़िया ल देहि हो बाबा धाम से’. सबा अदाकारी इस गाने में बेहतरीन लग रही है. इस गाने को अब तक पचास हजार से ज्यादा लोगो ने देखा और सुना हैं.

इन्होंने सजाया :

इस गाने में शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अपनी आवाज से चार चांद लगा दिए हैं. इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है. गाने का निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने किया है. इसके साथ ही कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन हैं. बता दें, सबा खान जल्द ही खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म ‘संघर्ष 2’ में नजर आने वाली हैं.

 

विक्की कौशल के पिता शाम ने बयां किया अपना दर्द, कहा- ‘आत्महत्या का सोच रहा था…’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.