पवन सिंह और काजल राघवानी का नया रोमांटिक सॉन्ग हुआ रिलीज, 7 घंटे में मिले 2 लाख से ज्यादा व्यूज

समर सिंह के इस नये गाने ‘दिल के दरिया में’ (Dil Ke Dariyav Mein)को डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से रिलीज किया गया है. गाने में एक्ट्रेस काजल और पवन एक-दूसरे के प्यार में हैं और प्यार को भगवान का दर्जा देते हैं. इसमें एक्ट्रेस साड़ी पहनी हुई है, जिसमें बेहद ही प्यारी लग रही हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस कमाल के हैं. दोनों की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही

पवन सिंह (pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी और जबरदस्त गायिकी के लिए जाने जाते हैं. फैंस को उनका देसी अंदाज़ बेहद पसंद हैं. पवन सिंह की कोई भी फ़िल्म या गाना आते ही इंटरनेट पर छा जाता हैं. इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘धर्मा’ (Dharma) को लेकर चर्चा में हैं. इसे दुर्गा पूजा के मौके पर रिलीज किया गया है. ऐसे में अब इस फिल्म का नया सॉन्ग ‘दिल के दरिया में’ (Dil Ke Dariyav Mein) रिलीज किया गाया हैं जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा हैं.

दिल के दरिया में

दरअसल, पवन सिंह के इस नये गाने ‘दिल के दरिया में’ (Dil Ke Dariyav Mein)को डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से रिलीज किया गया है. गाने में एक्ट्रेस काजल और पवन एक-दूसरे के प्यार में हैं और प्यार को भगवान का दर्जा देते हैं. इसमें एक्ट्रेस साड़ी पहनी हुई है, जिसमें बेहद ही प्यारी लग रही हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस कमाल के हैं. दोनों की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है. फैंस को ये गाना बेहद पसंद आ रहा हैं. गाने को रिलीज हुए सात घंटे का ही वक्त हुआ है और इसे 34 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं.यह भी पढ़ें: Bhojpuri: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के गाने ‘केसरिया’ का सामने आया भोजपुरी वर्जन, सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी

समर सिंह ने खूद अपनी बेहतरीन आवाज में  गाया

बता दें इस गाने को ‘दिल के दरिया में’ (Dil Ke Dariyav Mein) को पवन सिंह ने खूद अपनी बेहतरीन आवाज में  गाया हैं. एक्टर की आवाज सीधे दिल में दस्तक दे रहा है. गाने के लिरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं. म्यूजिक छोटू बाबा हैं. म्यूजिक लेबल डीआरजे रिकॉर्ड्स का है. प्रोड्यूसर राज जैसवाल हैं. फिल्म ‘धर्मा’ की बात करे तो इसमें पवन सिंह काजल राघवानी के अलावा सायाजी शिंदे, पंकज मिश्रा, सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव, आलोक सिंह, संजय वर्मा, चांदनी सिंह, काजल पाठक, आशीष यादव ने अहम भूमिका निभाई है. डायरेक्टर अरविंद चौबे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा, मधुकर आनंद, छोटू रावत हैं. कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता और संजीव शर्मा हैं.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ और अक्षरा सिंह का नया गाना ‘तु पलट जईब’ हुआ रिलीज, आते ही गाने ने मचा दिया धमाल

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं