Samar Singh: समर सिंह का नया गाना ‘माथ पS ललका टीका’ हुआ रिलीज, शिल्पी राज की आवाज ने चलाया लोगों पर जादू

समर सिंह (Samar Singh) के नये गाने ‘माथ पS ललका टीका’ (Math pa Lalka Teeka) को एसएफसी म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है इस स्पेशल नवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया है. नवरात्रि सितंबर के आखिरी में आने वाले है. इसलिए अब भोजपुरी में हर दिन नवरात्रि से पहले ही मां को समर्पित गानों की बौछार की जायेगी. इस देवी गीत में

  |     |     |     |   Updated 
Samar Singh: समर सिंह का नया गाना ‘माथ पS ललका टीका’ हुआ रिलीज, शिल्पी राज की आवाज ने चलाया लोगों पर जादू

समर सिंह (Samar Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी और जबरदस्त गायिकी के लिए जाने जाते हैं. फैंस को उनका देसी अंदाज़ बेहद पसंद हैं. इस वज़ह से उन्हें ‘देसी स्टार’ के नाम से भी जाना जाता हैं. समर सिंह की कोई भी फ़िल्म या गाना आते ही इंटरनेट पर छा जाता हैं. ऐसे में अब (Samar Singh) का नया गाना ‘माथ पS ललका टीका’ (Math pa Lalka Teeka) रिलीज किया गाया हैं.

बस एक बेरी घर से भागल रही

दरअसल, समर सिंह (Samar Singh) के नये गाने ‘माथ पS ललका टीका’ (Math pa Lalka Teeka) को एसएफसी म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है इस स्पेशल नवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया है. नवरात्रि सितंबर के आखिरी में आने वाले है. इसलिए अब भोजपुरी में हर दिन नवरात्रि से पहले ही मां को समर्पित गानों की बौछार की जायेगी. इस देवी गीत में उनके साथ प्रियंका नजर आ रही हैं. गाने की शुरुआत माता जी के जयकारे से होती है. समर सिंह (Samar Singh) लाल कुर्ता पहने मेला में जाने के लिए तैयार हैं और उनकी पत्नी बनी एक्ट्रेस प्रियंका सामने से पूजा की थाल लेकर आती हैं, जो उन्हें टीका लगाने लगती हैं तो समर कहते हैं कि ‘ रेडी हो गईनी मेला ला जाय के धन, फेस पS कवनो क्रीम लगा द तनी… तो ऑनस्क्रीन पत्नी कहती है कि ‘छोड़ा पावडर क्रीम बलम जी लगा लीं, माथ पS टीका’. समर सिंह (Samar Singh) देसी ट्रेडिशनल लुक में बहुत स्मार्ट लग रहे हैं. वहीं खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका के   परफॉर्मेंस पर फैंस फिदा हो गए हैं. यह भी पढ़े: Khatron Ke Khiladi 12 Winner: तुषार कालिया बने ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन-12 के विनर, एक कार और जीता इतना कैश

शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया

बता दें इस गाने को शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया हैं. इस गाने को फिल्म निर्माता सुल्तान अंसारी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. इसके लिरिक्स गीतकार यादव राज ने लिखा है, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार रौशन सिंह ने. संयोजक रजनीश पाठक हैं. इससे पहले समर सिंह (Samar Singh) का गाना ‘अढ़हुल के फूल’ रिलीज किया गया था, इसे भी देवी मां को समर्पित किया गया था. इसमें वो एक्ट्रेस पल्लवी सिंह के साथ नजर आए थे.

यह भी पढ़े: Indian Idol 13 के लिए नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक ने मिलाया हाथ, लड़ाई के बाद साथ दिखे तो फैंस हुए नाराज

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053

Leave a Reply