Seksi Bomb Song: इस आइटम नंबर पर पाखी हेगड़े संग ठुमके लगाते दिखे रवि किशन, देखिए ये भोजपुरी सॉन्ग

यूट्यूब पर इन दिनों भोजपुरी फिल्म योद्धा का एक आइटम नंबर काफी सुना जा रहा है। इस आइटम का सॉन्ग का नाम सेक्सी बम (Seksi Bomb Song) है। ये आइटम सॉन्ग बहुत ही दमदार है। ये आइटम सॉन्ग साल 2015 में आई भोजपुरी फिल्म योद्धा का है।

  |     |     |     |   Updated 
Seksi Bomb Song:  इस आइटम नंबर पर पाखी हेगड़े संग ठुमके लगाते दिखे रवि किशन, देखिए ये भोजपुरी सॉन्ग
आइटम नंबर में पाखी हेगड़े के साथ डांस करते हुए रवि किशन। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

यूट्यूब पर भोजपुरी सॉन्ग की धूम मची हुई है। आए दिन कोई ना कोई ना गाना यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में शामिल होता है या फिर अन्य हिंदी गानों के मुकाबले सबसे ज्यादा बार देखा जाता है। इसके चलते भोजपुरी गानों को अब गैर-भोजपुरी भाषी लोग भी सुनने लगे हैं। आए दिन भोजपुरी का कोई ना कोई गाना हिट होता रहता है। इन दिनों भोजपुरी फिल्म योद्धा का एक आइटम नंबर काफी सुना जा रहा है। इस आइटम का सॉन्ग का नाम सेक्सी बम (Seksi Bomb Song) है। ये आइटम सॉन्ग बहुत ही दमदार है।

ये आइटम सॉन्ग साल 2015 में आई भोजपुरी फिल्म योद्धा का है। इसमें भोजपुरी के सबसे डैशिंग एक्टर रहे रवि किशन (Ravi Kishan Song) विलेन के किरदार में जबकि पवन सिंह हीरो थे। फिल्म में एक्ट्रेस मधु शर्मा लीड रोल में थी। फिल्म का ये आइटम नंबर बिल्कुल आखिरी में आता है। रवि किशन एक्ट्रेस मधु शर्मा से जबरदस्ती शादी कर रहे हैं। इस दौरान ये आइटम सॉन्ग को फिल्माया गया है। साल 2015 में लॉन्च हुए इस सॉन्ग को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे भोजपुरी की सबसे सीनियर सिंगर कल्पना पतोवारी ने गाया है।

रवि किशन भी करते दिखे डांस

इस गाने में एक्ट्रेस पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde Song)परफॉर्म किया है। इसमें उनके साथ रवि किशन भी नाचते हुए नजर आ रहे हैं। विलेन के किरदार में रवि किशन बहुत ही धांसू लग रहे हैं। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके सभी भोजपुरिया जवार की जुबां पर भी चढ़े। पवन सिंह और मधु शर्मा की लोगों को केमिस्ट्री भी काफी पसंद आई।

 मेगा स्टार रवि किशन ने भोजपुरी एक्टर्स को यूं लगाई लताड़

यहां देखिए फिल्म योद्धा का ये आइटम सॉन्ग…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply